हल्द्वानी। शहर से लगे ग्रामीण क्षेत्र लामाचौड़ क्षेत्र अंतर्गत बच्ची नगर में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक ही घर के भीतर दो सगे भाइयों के शव मिलने की सूचना सामने आई। अचानक हुई इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। मृतकों की पहचान मनोज और सुनील के रूप में हुई है। दोनों की मौत किन परिस्थितियों में हुई, इसे लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित सैनी के साथ मुखानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने घर को तत्काल सील कर दिया और फोरेंसिक जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
प्रारंभिक तौर पर मामला संदिग्ध परिस्थितियों का माना जा रहा है, हालांकि पुलिस हर पहलू से जांच में जुटी हुई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस टीम पड़ोसियों और परिजनों से पूछताछ कर रही है। सीओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।





