उत्तराखण्ड

एक्शन में पुलिस-: एमबीपीजी कॉलेज में फायरिंग और तलवारबाजी करने वाले 8 युवक अरेस्ट, पिस्टल भी बरामद….. गुंडई करने वाले आरोपियों के संबंध में जानने के लिए पढ़ें ये खबर

आईआईटी गैंग के 08 सदस्य को कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने किया गिरफ्तार

FIR NO:- 431/2022 धारा 147/148/149/307 भादवि
वादी:- श्री महेन्द्र सिंह विष्ट पुत्र स्व0 श्री जगत सिंह निवासी धानमिल बरेली रोड हल्द्वानी
प्रतिवादी:- 1.देवेन्द्र सिंह विष्ट आदि
घटना का विवरण एंव पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही:-

दिनांक 16.08.2022 को वादी महेन्द्र सिंह विष्ट पुत्र स्व0 श्री जगत सिंह निवासी धानमिल बरेली रोड हल्द्वानी  की लिखित तहरीर बाबत अभि0गणों द्वारा वादी के पुत्र शिवम विष्ट के साथ बार - बार हथियार से  हमला कर जांच से मारने की नियत से तमन्चे से फायर करना व वादी के पुत्र को गम्भीर चोट आने के संबंध में थाना हल्द्वानी पर एफआईआर न0 431/2022 धारा 147/148/149/307 भादवि  बनाम देवेन्द्र सिंह विष्ट आदि पंजीकृत किया गया । 

विवेचना प्रभारी निरीक्षक महोदय के आदेशानुसार व0उ0नि0 महेन्द्र प्रसाद के सुपुर्द की गयी । थाना क्षेत्रांतर्गत पूर्व से ही आई0टी0आई0 गैंग द्वारा आये दिन लड़ाई – झगड़ा, लोगों को डराना- धमकाने की सूचना प्राप्त होती रहती है जिस संबंध में प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया जिनके द्वारा घटनास्थल के आस-पास सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये एवं मुखबिर मामूर किये गये । पुलिस टीम द्वारा दिनांक 17.08.2022 को घटना में लिप्त अपराधी 1.देवेन्द्र सिंह विष्ट पुत्र बलवीर सिंह निवासी गैस गोदाम रोड छड़ायल सुयाल प्राईमरी स्कूल के पास मुखानी जनपद नैनीताल । 2.आदित्य नेगी पुत्र कुन्दन सिंह निवासी ए 16 जजफार्म निकट आईटीआई थाना मुखानी जनपद नैनीताल 3.देवेन्द्र बोरा पुत्र गणेश सिंह बोरा निवासी क्लार्क इन होटल के सामने डहरिया रामपुर रोड हल्द्वानी जनपद नैनीताल 4.पंकज कन्वाल पुत्र सुभाष सिंह कन्वाल निवासी आईटीआई धानमिल हल्द्वानी जनपद नैनीताल 5.रवि सिंह बोरा पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी एसकेएम स्कूल के पास रामपुर रोड हल्द्वानी नैनीताल 6.हर्षित जोशी पुत्र नन्दा बल्लभ जोशी निवासी सीएमटी कालोनी डहरिया रामपुर रोड हल्द्वानी जनपद नैनीताल 7.मिहिर तिवारी पुत्र अजय तिवारी निवासी हाउस न0 ए 24 केवीएम स्कूल जेकेपुरम थाना मुखानी जनपद नैनीताल 8.कविराज विष्ट पुत्र स्व0 सुरेन्द्र सिंह विष्ट निवासी भोलानाथ गार्डन म0न0 8/57 थाना हल्द्वानी जनपद नैनीताल को गिरफ्तार किया गया एवं उक्त गैंग का लीडर देवेन्द्र सिंह के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिस्टल देशी मय एक अदद कारतूस सहित बरामद किया गया है । उक्त गिरोह के अन्य सदस्य फरार चल रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया है । पुलिस जांच में यह तथ्य प्रकाश में आया कि उक्त आईटीआई गैंग हल्द्वानी क्षेत्र में काफी सक्रिय हैं इसमें अधिकांशतः शिक्षित एवं बेरोजगार युवक शामिल होते हैं जिनके द्वारा गैग के किसी भी सदस्य के साथ कोई घटना होने पर पूरे गैंग द्वारा उसका साथ दिया जाता है एवं यह लोग मारपीट व धमकाने से भी बाज नहीं आते हैं उच्चाधिकारियों के निर्देश पर उक्त गैंग के विरूद्ध प्रभारी निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त:-
1. देवेन्द्र सिंह विष्ट पुत्र बलवीर सिंह निवासी गैस गोदाम रोड छड़ायल सुयाल प्राईमरी स्कूल के पास मुखानी जनपद नैनीताल ।
2. आदित्य नेगी पुत्र कुन्दन सिंह निवासी ए 16 जजफार्म निकट आईटीआई थाना मुखानी जनपद नैनीताल
3. देवेन्द्र बोरा पुत्र गणेश सिंह बोरा निवासी क्लार्क इन होटल के सामने डहरिया रामपुर रोड हल्द्वानी जनपद नैनीताल
4. पंकज कन्वाल पुत्र सुभाष सिंह कन्वाल निवासी आईटीआई धानमिल हल्द्वानी जनपद नैनीताल
5. रवि सिंह बोरा पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी एसकेएम स्कूल के पास रामपुर रोड हल्द्वानी नैनीताल
6. हर्षित जोशी पुत्र नन्दा बल्लभ जोशी निवासी सीएमटी कालोनी डहरिया रामपुर रोड हल्द्वानी जनपद नैनीताल
7. मिहिर तिवारी पुत्र अजय तिवारी निवासी हाउस न0 ए24 केवीएम स्कूल जेकेपुरम थाना मुखानी जनपद नैनीताल
8. कविराज विष्ट पुत्र स्व0 सुरेन्द्र सिंह विष्ट निवासी भोलानाथ गार्डन म0न0 8/57 थाना हल्द्वानी जनपद नैनीताल ।
पुलिस टीम:-
प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र चौधरी
उ0नि0 नन्दन सिंह रावत (एसओजी प्रभारी)
एस0ओ0 नीरज भाकुनी (बनभूलपुरा)
व0उ0नि0 विजय मेहता
व0उ0नि0 महेन्द्र प्रसाद (विवेचक)
उ0नि0 जगदीप नेगी
उ0नि0 संजीत राठौड़
उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार
उ0नि0 रविन्द्र राणा
कानि0 पान सिंह
कानि0 धर्मेन्द्र मर्तोलिया
कानि0 मौहम्मद अजहर
कानि0 बंशीधर जोशी
कानि0 घनश्याम रौतेला
कानि0 कुन्दन कठायत (एस0ओ0जी0)
कानि0 दिनेश नगरकोटी (एस0ओ0जी0)
कानि0 अनिल गिरी (एस0ओ0जी0)

To Top