उत्तराखण्ड

पुलिस ने लालकुआं शहर में चलाया सत्यापन अभियान……… 6 लोगों का चालान…….. तीन संदिग्ध दबोचे……..

लालकुआं। कोतवाली पुलिस ने नगर एवं आसपास के क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाते हुए जहां 6 लोगों का चालान किया, वहीं तीन संदिग्धों को दबोच कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।
लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा के नेतृत्व में पुलिस बल ने रविवार की सुबह तड़के सत्यापन अभियान शुरू किया जो कि वार्ड नंबर 1, 2 और 3 में किया गया, इसके अलावा वीआईपी गेट और खड्डी मोहल्ला क्षेत्र में भी चेकिंग की गई, सत्यापन अभियान के दौरान 6 परिवार नगर में बिना सत्यापन के रह रहे थे, उनके मकान मालिकों एवं किराएदारों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई, साथ ही तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेते हुए उनसे पूछताछ की जा रही है, प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा ने बताया कि पुलिस द्वारा क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए सत्यापन अभियान चलाया गया है, ताकि कोई अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति नगर में बिना सत्यापन के न रह सके। अभियान के दौरान तीन लोगों को संदिग्ध पाए जाने पर उन्हें हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है, अभियान दल में प्रभारी निरीक्षक के अलावा हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी शंकर सिंह नयाल, महिला उप निरीक्षक वंदना चौहान, अंजू यादव उप निरीक्षक डीके सती सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।

To Top