लालकुआं। स्टोन क्रशरों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए 2 रुपए रेट न बढ़ने पर आज आत्मदाह की धमकी देने वाले पूर्व सैनिक लक्ष्मी दत्त जोशी को बुधवार की सुबह तड़के कोतवाली लालकुआं पुलिस उनके घर हिम्मतपुर चौम्वाल पहुंच कर उन्हें वहां से हिरासत में लेकर हल्दूचौड़ पुलिस चौकी ले आई, जैसे ही यहां खबर अन्य खनन व्यवसाईयों को लगी तो लोग पुलिस चौकी में एकत्र होने लगे, इसके बाद चौकी में पहुंचे पूर्व सैनिक के परिजनों एवं गौला खनन संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की मौजूदगी में पूर्व सैनिक लक्ष्मी दत्त जोशी ने पुलिस प्रशासन को आश्वासन दिया कि वह अब आत्मदाह नहीं करेंगे, तथा कानून का सम्मान करते हुए खनन व्यवसाईयों द्वारा किए जा रहे आंदोलन में अपना समर्थन जारी रखेंगे, उक्त आश्वासन के बाद पुलिस ने उन्हें रिहा कर दिया।
मोटाहल्दू ने चेतावनी दी है कि यदि कल 4 मार्च मंगलवार की शाम तक स्टोन क्रशर संचालकों ने घटाएं गए 2 रुपए नहीं बढ़ाये तो परसों 5 मार्च की प्रातः 10 बजे वह मोटाहल्दू के देवभूमि स्टोन क्रेशर के सामने आत्मदाह कर लेंगे। उन्होंने कहा कि गौला नदी निकासी शुरू होने के बाद मजदूरों को लाने एवं गाड़ियों की मरम्मत में उनके 10 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं, क्रेशर संचालकों द्वारा खनन व्यवसाईयों के साथ की गई धोखाधड़ी से वह अत्यधिक व्यथित है, यदि क्रेशर संचालकों ने घटाये गए भाड़े के रुपए पुनः वापस नहीं लिए तो वह अपनी जीवन लीला सार्वजनिक रूप से समाप्त कर देंगे।
