उत्तराखण्ड

पुलिस अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय घोड़ासहन गैंग के संबंध में मोबाइल एवं सर्राफा व्यापारियों को किया आगाह….. पढ़ें क्या दिए दुकानदारों को दिशा निर्देश

अन्तर्राष्ट्रीय घोडासहन गैंग के शातिर मोबाईल चोर गिरोह को लेकर पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों को किया आगाह एक अभियुक्त क को हल्द्वानी पुलिस ने किया गिरफ्तार

संक्षिप्त विवरण- श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा हल्द्वानी क्षेत्र में हो रही चोरी व नकबजनी की बारदातों एवं मोबाइल की दुकानो एवं सर्राफा व्यवसाय के यहां घोडासहन के कुख्यात गैंग द्वारा रैकी किये जाने के खुफिया इनपुट प्राप्त होने पर अधीनस्थ अधिकारी गणों / जनपद के समस्त थानाध्यक्षो को सर्तक दृष्टि रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया । उक्त दिशा-निर्देश के क्रम में दिनांक 30.04.2022 को डॉ0 जगदीश चन्द्र एसपी क्राईम / यातायात, श्री हरबन्स सिहं एसपी सिटी हल्द्वानी, श्री भूपेन्द्र धौनी सीओ सिटी हल्द्वानी द्वारा शहर हल्द्वानी के मोबाइल विक्रेता, सर्राफा व्यवसाय व अन्य के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें उनके प्रतिष्ठानों के सुरक्षा के दृष्टिगत दिशा-निर्देश दिये गये चूँकि घोडासहन गैंग द्वारा ठण्डी सडक भोटियापडाव में मोबाईल के शोरुम मे पूर्व में नकबजनी की गयी थी जिसमें लाखों रुपये की कीमत के मोबाईल चोरी गये थे, जिसके खुलासे में घोडासहन गैंग प्रकाश में आया था, जिसके दो अभियुक्त चेलुवा एवं बेलुवा अभी तक फरार चल रहे है जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा 50000/- रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ है।
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाहीः- घोडासहन गैंग के जनपद नैनीताल में सक्रियता के दृष्टिगत पुलिस द्वारा लगातार चैकिंग व फ्रिस्किंग की कार्यवाही की जा रही थी जिसंमे दिनांक 07.05.2022 को एक शातिर चोर को लोहनी टी स्टाल रामपुर रोड हल्द्वानी से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । जिस संबंध में थाना हल्द्वानी पर एफआईआर न0 231/2022 धारा 380/511 भादवि बनाम मौ0 जमीर पुत्र मौ0 सकीम निवासी ग्राम देमा पो0 धानक मननपुर देवा थाना परसौनी सीतामणि बिहार पंजीकृत किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में उसका संबंध घोडासहन गैंग का होना पाया गया है ।
कार्यप्रणाली- मौ0 जमीर पुत्र मौ0 सकीम निवासी ग्राम देमा पो0 धानक मननपुर देवा थाना परसौनी सीतामणि बिहार ने बताया कि मै घोडासहन गैंग का सदस्य हूँ, मेरा दोस्त सिराज कुछ साल पहले अपने गैंग के सदस्य चेलुवा, बेलुवा के साथ हल्द्वानी में एक मोटी चोरी में शामिल रहा था, जिसने बताया था कि हल्द्वानी में अच्छे मोबाईल के शोरुम है, मै अपने दोस्त पिन्टू व सुरेन्द्र दास व अपने ठेकेदार सिराज के साथ ईद के समय हल्द्वानी आये थे, क्योंकि उस समय दुकानदार अपनी दुकानो में अच्छे महंगे व अधिक मोबाईल फोन खरीद कर बेचने हेतु रखते है। हम लोग इस दौरान मुसाफिरखानें मे रह रहे थे,इसी बीच दिन के समय पिन्टू द्वारा One plus के मोबाईल शोरुम नैनीताल रोड पर रैकी की जा रही थी, तथा हम लोग शोरुम में घुसने की योजना बना रहे थे, तो हमने देखा कि पुलिस की ईद के पर्व पर बहुत अधिक सक्रियता थी,यहाँ पर चोरी करने के लिये हमें अपने कुछ और साथियो की जरुरत पडेगी, इसके बाद मै हल्द्वानी में ही रुक गया, मेरे साथी पिन्टू, सुरेन्द्र और जगह चले गये, इस बीच मुझे पैसो की बहुत अधिक जरुरत हो रही थी, क्योंकि मेरे पास सारे पैसे खत्म हो गये थे, मै रामपुर रोड से एक खोखे का ताला तोडकर उससे माल चोरी का प्रयास कर ही रहा था कि मुझे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।
पुलिस जाँच में one plus शोरुम नैनीताल रोड मे लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किये जाने पर अभियुक्त के बतायेनुसार उसका साथी पिन्टू दुकान में रैकी करते हुये व दुकान में मोबाईल के बारे मे पूछते हुये दिखायी दे रहा है, जांच में मोबाईल शोरुम का लेआऊट व अन्य विवरण पूर्व में प्राप्त इनपुट से मेल खाता पाया गया है।
गिरफ्तार व्यक्ति – मौ0 जमीर पुत्र मौ0 सकीम निवासी ग्राम देमा पो0 धानक मननपुर देवा थाना परसौनी सीतामणि बिहार
आपराधिक इतिहास- अभियुक्त घोडासहन गैंग का सक्रिय सदस्य है जिसके आपराधिक इतिहास की जानकारी की सरहदी जनपदो व राज्यो से की जा रही है।
अपराध करने का तरीका- पूछताछ मे अभियुक्त जमीर द्वारा बताया गया कि वह सीतामणी बिहार का रहने वाला है, तथा वो और उसके साथी अलग-अलग राज्यों में जाकर महगे मोबाईल के शोरुम व सर्राफा की दुकानों में पहले रैकी करते है, उसके बाद मौका देखकर हाथ साफ कर लेते है, हमारे द्वारा पूर्व में दिल्ली से 52 पीस मोबाईल, सहारनपुर से 80 मोबाईलो को चोरी किये गये है जिन मोबाईलों को हमने नेपाल में बेचा है, जहाँ पर मोबाईल नम्बरों को आईएमईआई के माध्यम से ट्रैस नही किया जा सकता है,जिस कारण हम पकड में नही आते है,और घटना को अंजाम देने के समय भी हम लोग इण्डिया के सिम इस्तेमाल नही करते है,बल्कि वाई फाई व हाट-स्पाँट के द्वारा व्हसटअप काँलिग के माध्मय से गैग के अन्य सदस्यो के साथ सम्पर्क में रहते है, हमारे द्वारा रात्रि में 02.00 से 05.00 बजे के बीच ज्यादातर चोरियाँ की जाती है। जिस दुकान में चोरी करनी होती है उस दुकान को पहले ही सिलेक्ट करके उसकी रैंकी करते है, तथा दुकान के बाहर इकट्ठा होते है उसके बाद हममे से एक आदमी चादर फैलाकर सुखाने का बहाना करता है,तथा उसी दौरान बाकी के लोग चादर की आड लेकर ताकत लगाकर दुकान का शटर उठा लेते है, हममे से एक ही आदमी दुकान के अन्दर जाता है, फिर हम लोग दुकान के पास से हट जाते है, जब अन्दर वाला आदमी दुकान से माल इकट्ठा करके बाहर आने के लिये शटर खट-खट करने का इशारा देता है,तो हम लोग पहले की तरह चादर की आड लेकर दुकान का शटर ताकत से उठाकर अन्दर गये अपने आदमी को चोरी का समान सहित बाहर निकालकर तुरन्त ही शहर को छोडकर फरार हो जाते है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड शासन ने कई पुलिस क्षेत्राधिकारियों को किया इधर से उधर……………. भूपेंद्र सिंह धौनी को मिला यहां का चार्ज………….. पढ़े आदेश.......…..

गिरफ्तारी टीम-
1- श्री हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी2- उ0नि संजीत राठौड चौकी प्रभारी टीपीनगर हल्द्वानी
3- उ0नि विकास रावत कोतवाली हल्द्वानी
4- कानि0 घनश्याम रौतेला कोतवाली हल्द्वानी
5- कानि0 भगवान सैलाल कोतवाली हल्द्वानी
6-कानि0 सुन्दर सिंह कोतवाली हल्द्वानी
7-कानि0 विनोद यादव कोतवाली हल्द्वानी

यह भी पढ़ें 👉  एनएसजी कमांडो की दिल्ली में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से हुई मौत की खबर से गमगीन हुआ पूरा गांव.................. परिवार में मची चीख चीत्कार......................

मीडिया सैल हल्द्वानी
जनपद नैनीताल

To Top