उत्तराखण्ड

चुनावी माहौल को खराब करने वाले शराब कारोबारियों पर पुलिस की कार्यवाही, शराब भट्टी संग हजारों लीटर लहन किया नष्ट, मौके से 02 तस्कर गिरफ्तार

आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत श्री हरेंद्र सिंह नेगी, थानाध्यक्ष चोरगलिया अपनी पुलिस टीम के साथ चौकी हँसपुर खत्ता थाना चोरगलिया के भैंसिया नाला के घने वन क्षेत्र में कॉम्बिंग पर निकले। कांबिंग के दौरान अवैध शराब कारोबारियों के इरादों को विफल करते हुए थानाध्यक्ष द्वारा सख्त कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम के साथ मिलकर भैंसिया नाला क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब की भट्टी को तोड़कर लगभग 1800 ली0 लाहन नष्ट किया गया तथा मौके से अभियुक्त (1) जसवंत सिंह पुत्र जोगेंद्र सिंह निवासी ग्राम भरोनी, थाना सितारगंज ऊधम सिंह नगर (2) हरीश सिंह पुत्र रामचरन सिंह निवासी ग्राम पसैनी, थाना नानकमत्ता, उधम सिंह नगर को लगभग 05 लीटर अवैध कच्ची शराब खाम, शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण तथा अभियुक्त जसवंत सिंह उपरोक्त की मौके पर खड़ी मोटरसाइकिल बजाज प्लैटिना संख्या UK06 AU 3681 को कब्जे में लिया गया। उपरोक्त बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना चोरगलिया में मु०अ० सं०–07/ 22 धारा 60(1)(घ)(ड़)/ 72 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त पहले खनन में लगे मजदूरों को शराब बेचा करते थे मुनाफा कमाने के चक्कर में पिछले 5–6 महीनो से खुद भट्टी चलाकर अवैध कच्ची शराब निकलने का कार्य करने के साथ–साथ इस चुनावी दौर में क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री की योजना बना रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में गोली लगने से हुई मौत………………. परिवार में मचा कोहराम……………. 19 नवंबर को होनी थी कमांडो की हल्द्वानी के बैंकट हॉल में शादी…………….. दोपहर बाद घर पहुंचेगा पार्थिव शरीर……………….

पुलिस टीम
1- उ0नि0 हरेंद्र नेगी, थानाध्य्क्ष चोरगलिया।
2-उ0नि0 राजेश जोशी
3-का0 भरत भूषण
4- का0 वीरेंद्र सिंह
5-का0 बसंत भट्ट
6-का0जय किशन राना
7-का0नरेंद्र सिंह
8-का0दिनेश तिवारी

To Top