उत्तराखण्ड

कैंची धाम के पास हुवे गोलीकांड मामले में पुलिस ने की यह कार्रवाई……….. मृतक के परिजनों ने लगाया सनसनीखेज आरोप…….

हल्द्वानी। कैंची धाम के समीप स्थित किरौला रेस्टोरेंट में रहस्यमय परिस्थितियों में अचानक हुए गोलीकांड मामले में आनंद सिंह शाही की मौत के बाद मृतक के भाई घनश्माम सिंह की तहरीर पर पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक रमेश किरौला के खिलाफ धारा 105 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बता दें कि शुक्रवार की रात किरौला रेस्टोरेंट में आनंद सिंह ठहरा हुआ था। आनंद के साथ रेस्टोरेंट स्वामी रमेश किरौला समेत चार अन्य लोग मौजूद थे।
रेस्टोरेंट स्वामी की ओर से पुलिस को बताया गया था आनंद उनकी लाइसेंसी बंदूक मांग रहा था। बंदूक नहीं देने के दौरान अचानक छीनाझपटी में गोली लगने से आनंद की मौत हो गई।
आनंद के परिजनों ने उसकी हत्या करने का आरोप लगाया गया था। एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्रा ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर रेस्टोरेंट स्वामी रमेश किरौला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

To Top