उत्तराखण्ड

हल्द्वानी में हुए अधिवक्ता हत्याकांड मामले में पुलिस ने की यह महत्वपूर्ण कार्रवाई………….. देखें वीडियो……………

हल्द्वानी। रामलीला देखने गए अधिवक्ता की हत्या मामले में पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है पुलिस ने मामले में दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार किया है,

 दिनांक 08/10/24 को वादी द्वारा दिनांक 07/10/2024 की रात्रि कमलुआगांजा रामलीला हल्द्वानी में खुद के पति उमेश नैनवाल की रामलीला देखने के दौरान जमीनी विवाद के चलते दिनेश नैनवाल द्वारा गोली मारकर हत्या कर अपने साथी दीपक बुधानी के साथ भाग जाने सम्बन्धी लाकर दाखिल किया। जिसमे अभियोग *बनाम दिनेश नैनवाल व दीपक बुधानी पंजीकृत* किया गया।

मामले में श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा 08 अक्टूबर 2024 की देर रात्रि दिनेश चंद्र नैनवाल को तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

मामले में फरार दीपक बुधनी की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी नैनीताल द्वारा दिए गए निर्देश पर
अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी निर्देशन व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मुखानी /विवेचक द्वारा उक्त अभियोग में नामजद अभियुक्त दीपक बुधानी की तलाश /सुरागरसी पतारसी, व अन्य माध्यमों से जानकारी प्राप्त कर अभियुक्त दीपक बुधानी जो कि अपनी UK04AK- 9113 क्रेटा से सिडकुल से अपने कमरे मैट्रोपॉलिस सिटी रूद्रपुर ऊधमसिंनगर की तरफ आ था को दिनांक 14/10/2024 को रात्रि गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस लिया गया। अभियुक्त को मा0 न्या0 के समक्ष पेश किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने नकली नोट प्रकरण में तीन शातिर युवक और दबोचे................ नकली नोट मामले में अब तक लालकुआं पुलिस 11 जालसाजों की कर चुकी गिरफ्तारी............ इन प्रदेशों से जुड़े हैं आरोपियों के तार................

गिरफ्तार अभियुक्त –
दीपक बुधानी स्व0 महेश चन्द्र बुधानी निवासी पूरनपुर नैनवाल थाना मुखानी जिला नैनीताल हाल – आम्रपाली विलेज जी0एच0 1102 न्यायिक खण्ड -2 इन्द्रापुरम गाजियाबाद उ0प्र0 उम्र 47 वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  यह राजनीतिक दल उत्तराखंड में निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खड़े करेगा प्रत्याशी............... इन्हें बनाया लालकुआं से उम्मीदवार.............

पुलिस टीम-
1- उ0नि0 विजय सिंह मेहता (थानाध्यक्ष/विवेचक)
2- का0 धीरज सुगड़ा
3- का0 भूपेन्द्र पाल

To Top