उत्तराखण्ड

सीओ लालकुआं के नेतृत्व में पुलिस ने जंगल में बनाई गई कच्ची शराब की भट्टियों को किया नष्ट, भारी मात्रा में शराब बरामद….. देखें वीडियो किन परिस्थितियों में पुलिस ने की कार्रवाई….

पुलिस ने घने जंगलों में संचालित अवैध शराब की भट्टियों को किया तबाह, अवैध कच्ची शराब बरामद कर हजारों लीटर लाहन किया नष्ट।

एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में जनपद में अवैध नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 19/08/2022 को श्री अभिनय चौधरी, क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण तथा श्री हरेन्द्र सिंह नेगी,थानाध्यक्ष चोरगलिया के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा हँसपुर खत्ता के भैंसिया नाला जंगल क्षेत्र में कॉम्बिंग के दौरान अभियुक्त राहुल पुत्र रामधनी नि0 ग्राम- रनसाली थाना -नानकमत्ता जिला-उ0सिं0नगर उम्र-21 वर्ष को अवैध भट्टी संचालित कर, कच्ची शराब का निर्माण करते हुए धर दबोंचा। मौके पर संचालित भट्टी को तोड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा लगभग 2500-3000 ली0 लाहन भी नष्ट किया गया, साथ ही 15 लीटर अवैध कच्ची शराब, भट्टी उपकरण तथा शराब के परिवहन हेतु प्रयुक्त की जा रही मोटरसाइकिल बजाज प्लेटिना नंबर UK 06AP8933 को भी कब्जे पुलिस लिया गया। अभियुक्त को तत्काल गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना चोरगलिया में मु0 FIR No- 61/22 धारा- 60(D)(E)/72 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।अभियुक्त 10वीं तक पढ़ा है तथा बेंगलुरु में नॉकरी करता था। कुछ समय पूर्व ही वापस गाँव आया था। पैसे कमाने के लालच में शराब तस्करी के धंधे में शामिल हो गया जिसे आज चोरगलिया थाने की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  पैरामिलिट्री कमांडो से मारपीट के बाद महिलाओं ने लालकुआं कोतवाली पहुंच कर डाली यह मांग............... पुलिस कर रही यह कार्रवाई...............

पुलिस टीम थाना चोरगलिया
1- हरेन्द्र सिंह नेगी थानाध्यक्ष चोरगलिया।
2- HC 22 cp भगवान सिंह।
3- का0 बसंत भट्ट।
4- का0 मंजीत सिंह।
5- का0 दीपक कुमार।
6- का0 रूपबसन्त राणा।
7- का0 वीरेंद्र सिंह।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत लालकुआं द्वारां लागू किये जा रहे संपत्ति कर के खिलाफ इन लोगों ने उठाया यह कदम............. विधायक ने दिया यह आश्वासन...............

To Top