उत्तराखण्ड

पुलिस अब अमेरिकन आयातित सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर “सिगवे” से करेगी गश्त निगरानी, जानिए इस अत्याधुनिक स्कूटर से निगरानी के फायदे…….. देखें आकर्षक वीडियो

उत्तराखण्ड पुलिस को स्मार्ट पुलिसिंग एवं तकनीकी सुविधाओं से लैस करने के लिए विगत रविवार अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा नैनीताल भ्रमण के दौरान एसएसपी नैनीताल, पंकज भट्ट के माध्यम से नैनीताल पुलिस को दो अमेरिकन सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर “सिगवे” सौंपे गए। जिन्हें धरातल पर लागू करने के लिए एसएसपी नैनीताल द्वारा उपरोक्त सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटरो को पर्यटन के दृष्टिगत थाना मल्लीताल और तल्लीताल को आवंटित किए है।

यह भी पढ़ें 👉  बीएमडब्ल्यू और ऑडी कार से हाईवे में खतरनाक करतब दिखा रहे थे हल्द्वानी के यह रईसजादे............. हुआ वीडियो वायरल ............पुलिस ने की यह कार्रवाई......... देखें वीडियो.............


थाना मल्लीताल पुलिस द्वारा उपरोक्त सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर का प्रशिक्षण प्राप्त कर आज से माल रोड नैनीताल में गश्त शुरू की गई। सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर से पर्यटक स्थलो में पुलिस गश्त इसीलिए ज्यादा प्रभावी है क्योंकि मालरोड नैनीताल मैं पर्यटकों की अत्यधिक आवक/चहल कदमी के दृष्टिगत चौपहिया वाहनो से भीड़भाड़ वाले स्थानों एवं संकरी गलियों में गश्त करना बमुश्किल हो जाता था लेकिन अब ऐसे स्थानों में पुलिस सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर के माध्यम से आसानी से पहुंच सकेगी।

To Top