नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग आज खत्म हो गई है, राज्य की रिकॉर्डतोड़ वोटिंग से साफ है कि जनता ने किसी एक खेमे को सत्ता की बागडोर सौंपने का फैसला कर लिया है, अब तमाम टीवी चैनल और एजेंसियों ने अपने एग्जिट पोल के नतीजे जारी कर दिए हैं।
MATRIZE-आईएएनएस का एग्जिट पोल सबसे पहले सामने आया जिसमें NDA को 147-167 तथा महागठबंधन को 70-90 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके अलावा 8 और एग्जिट पोल आए हैं और सभी में एनडीए को बंपर बहुमत मिलता दिख रहा है. हालांकि, असली तस्वीर 14 नवंबर को मतगणना के दिन ही साफ होगी, जब वोटों की गिनती के बाद नतीजे आधिकारिक रूप से सामने आएंगे।
इस बार बिहार में मतदान दो चरणों में हुआ. पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा 11 नवंबर को संपन्न हो गया है।





