उत्तराखण्ड

प्रसिद्ध लोक गायक प्रहलाद मेहरा की संस्था के सिल्वर जुबली कार्यक्रम में बिंदुखत्ता पहुंचे उत्तराखंड के प्रमुख लोक कलाकारों ने बिखेरी पहाड़ की छटा…

लालकुआं। जन जागृति सांस्कृतिक कला समिति बिंदुखत्ता की सिल्वर जुबली समारोह में इंदर आर्या, दक्ष कार्की, पुष्कर महर, नैन नाथ रावल समेत उत्तराखंड के दर्जन भर लोक कलाकारों ने शमां बांधकर क्षेत्र वासियों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान धार्मिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन करने के साथ-साथ कुमाऊनी संस्कृति का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया।
जन जागृति सांस्कृतिक कला समिति बिंदुखत्ता द्वारा 25 सी सिल्वर जुबली के मौके पर आयोजित भव्य कार्यक्रमों का शुभारंभ करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि बिंदुखत्ता में आकर उन्हें ठीक वैसा ही परिवेश देखने को मिलता है जैसा पहाड़ के दूरस्थ गांव में उनके घर के आस-पास होता है। उन्होंने कहा कि दिवंगत दिग्गज लोक कलाकार प्रहलाद मेहरा ने उत्तराखंड के वास्तविक दर्द को अपने गीतों के माध्यम से साझा किया, उन्होंने इतनी कम उम्र में पहाड़ की पीड़ा जन-जन तक पहुंचाई, तथा उत्तराखंड में विकास की धारा बहाने के लिए अपने गीतों के माध्यम से दिशा दी, ऐसे महान गीतकार को उत्तराखंड का बच्चा-बच्चा सदैव याद रखेगा।
इस अवसर पर प्रसिद्ध लोक कलाकार इंद्र आर्या, गोविंद दिगारी, ममता आर्या, दक्ष कार्की, पुष्कर महर, नैन नाथ रावल, राकेश खनवाल, सुरेश प्रसाद सुरीला, गणेश मर्तोलिया, प्रकाश रावत, प्रेम पुजारी, मंगल सिंह चौहान, जीवन दानू और नीरज चुफाल समेत कई लोक कलाकारों ने 7 घंटे से भी अधिक समय तक लोक लुभावन प्रस्तुति दी। उक्त प्रसिद्ध कलाकारों की प्रस्तुति को देखने के लिए सैकड़ो की संख्या में मातृशक्ति एवं ग्रामीण देर रात तक पंडाल में जमें रहे।
समिति के अध्यक्ष कमल मेहरा ने आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक दिवंगत प्रहलाद मेहरा ने 1999 में जन जागृति सांस्कृतिक कला समिति की नींव रखी, आज उनकी याद में समिति की सिल्वर जुबली का भब्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
इससे पूर्व प्रात 9 बजे मैराथन दौड़, कलश यात्रा, बच्चों का डांस ग्रुप प्रतियोगिता, छोलिया नृत्य, स्वर्गीय प्रहलाद मेहरा की जीवनी पर प्रस्तुति, के साथ-साथ स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार हिमालय जड़ी बूटी, कुमाऊनी खानपान व वेशभूषा, हथकरघा एवं हस्तशिल्प से निर्मित वस्तुओं एवं ऊनी वस्त्रो तथा कुमाऊनी कलाकृतियों की भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट, भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री दीपेंद्र कोश्यारी, मंडी परिषद के अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू, पूर्व विधायक नवीन दुम्का, नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी, कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा, हेमवती नंदन दुर्गापाल, संध्या डालाकोटी, प्रमोद कॉलोनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष नवीन पपोला, मनोहर सिंह मेहरा, हंसी देवी, नीरज मेहरा, नवीन कार्की, संजय अरोड़ा, मनीष मेहरा, बॉबी संभल सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
फोटो परिचय- सिल्वर जुबली कार्यक्रम में प्रस्तुति देते उत्तराखंड के लोक कलाकार
फोटो परिचय- कार्यक्रम में मौजूद अतिथि एवं दर्शक

यह भी पढ़ें 👉  मोबाइल हैक कर करोड़ों रुपए का साइबर फ्रॉड करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 4 शातिर युवकों को नैनीताल पुलिस ने दबोचा... देखें वीडियो...
Ad Ad Ad
To Top