उत्तराखण्ड

तत्परता:- लालकुआं -बरेली रेल मार्ग के बीच रेल पटरियों को जोड़ने वाली प्लेटें शातिर बदमाशों ने खोली…………………. समय पर मौके में पहुंची आरपीएफ की तत्परता से मिली यह कामयाबी……………………..

लालकुआं। आरपीएफ लालकुआं ने किच्छा क्षेत्र में रेल पटरी को जोड़ने वाली दो प्लेट खोल कर चोरी करते हुए दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के पास से चोरी गई दोनों प्लान भी बरामद कर ली गई है जिनके खिलाफ रेल अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उनका चालान किया जा रहा है, आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि यदि दोनों ओर की प्लेट चोरों द्वारा खोल दी जाती तो रेल दुर्घटना का गंभीर खतरा हो सकता था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक तरुण वर्मा का कहना है कि आफ कमी किच्छा क्षेत्र में गस्त में थे तभी उन्होंने देखा कि सिरौली कला क्षेत्र में दो युवक रेलवे पुत्री के बीच लगी प्लाटों को तेजी से खोल रहे हैं मौके पर पहुंचे आरपीएफ के सुरक्षा दस्ते ने दो युवकों को दो प्लेटो समेत गिरफ्तार कर लिया उनका कहना है कि यदि पटरी के दोनों और की प्लेट खोल दी जाती तो रेल बोर्ड दुर्घटना का खतरा हो सकता था परंतु इससे पूर्व ही आफ ने दोनों साथी बदमाशों को रंगे हाथों दबोच लिया आरपीएफ ने मुकदमा अपराध संख्या- 01/25 U/S 3 RP(UP)ACT S/V के तहत पंजीकृत करते हुए रेल सम्पति (02 जोगल प्लेट)के साथ 02 अभियुक्तों फारूक उर्फ मारूफ पुत्र शरीफ अहमद वार्ड न 19 सिरौली कला थाना पुलभट्टा जिला उधमसिंह नगर उम्र लगभग 22 वर्ष, एव मोहम्मद जाकिर पुत्र तकरुद्दीन निवासी वार्ड 6 सिरौली कला थाना पुलभट्टा जिला उधमसिंह नगर उम्र करीब 50 वर्ष का चालान कर दिया दोनों आरोपियों को पकड़ने वाली आरपीएफ की टीम में प्रभारी निरीक्षक तरुण वर्मा, उप निरीक्षक नारायण सिंह हेड कांस्टेबल दिनेश चंद, और कांस्टेबल दुर्गेश कुमार तथा धर्मेंद्र शामिल थे।

To Top