उत्तराखण्ड

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल लालकुआं के चुनाव में आये चौकाने वाले रिजल्ट, इन पदों पर यह व्यापारी प्रतिनिधि हुए निर्वाचित…… पढ़ें खबर

लालकुआं। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के दिलचस्प चुनाव में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर नरेश चौधरी, उपाध्यक्ष नंदन सिंह राणा, महिला उपाध्यक्ष मीना रावत और संगठन मंत्री किशन भट्ट निर्वाचित हुए। तथा अध्यक्ष एवं महामंत्री पद पर आधी रात बाद भी वोटों की गिनती जारी थी।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की नई कार्यकारिणी के लिए मंगलवार की प्रातः 8 बजे से यहां वार्ड नंबर 1 स्थित अंबेडकर पार्क में मतदान प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें भारी पुलिस बल तैनात रहा। प्रातः से ही व्यापारियों की भारी भीड़ वोट डालने के लिए जुट गई थी, जो कि शाम 4 बजे निर्धारित समय तक लगी रही। लगभग आधा घंटा अधिक 4:30 तक वोटिंग चलती रही, जिसमें कुल 1339 कुल मतों में से 1251 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस प्रकार 94. 4 प्रतिशत लोगों ने वोट दिए। शाम 5 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई, जिसमे संगठन मंत्री पद पर मतलीम खान और किशन भट्ट के बीच सीधी टक्कर रही, जिसमें कभी किशन भट्ट आगे तो कभी मतलीम खान आगे चल रहे थे, परंतु अंत में किशन भट्ट ने 574 वोट और मतलीम खान को 573 वोट मिले, तथा मात्र 1 वोट से पराजित होने के बाद मतलीम खान के समर्थकों ने रिकाउंटिंग की मांग की, इसके बाद रिकाउंटिंग की गई, परंतु परिणाम नहीं बदला, जिसके बाद निर्णायक मंडल ने किशन भट्ट को 1 वोट से विजई घोषित किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर नरेश चौधरी और महेश भट्ट के बीच जबरदस्त टक्कर रही, परंतु नरेश चौधरी कुछ राउंड को छोड़कर अधिकांश राउंड में बढ़त बनाए रहे, अंततः 71 मतो से विजई रहे। उपाध्यक्ष पद पर नंदन सिंह राणा राजन भाटिया पर प्रारंभ से ही बढ़त बनाए रहे और अंततः नंदन सिंह राणा विजई हो गए। महिला उपाध्यक्ष के लिए प्रारंभ से ही गीता शर्मा पर मीना रावत ने बढ़त बनाए रखी, और वह बढ़त अंत तक जारी रही। तथा मीना रावत भारी मतों से विजई हुई, अध्यक्ष एवं महामंत्री के लिए रात 1 बजे बाद मतों की गिनती शुरू हो चुकी थी।
फाइल फोटो-
नरेश चौधरी- वरिष्ठ उपाध्यक्ष
नंदन सिंह राणा- उपाध्यक्ष
किशन भट्ट- संगठन मंत्री
मीना रावत- महिला उपाध्यक्ष

To Top