लालकुआं। रामपुर से काठगोदाम के बीच बनाया गया फोरलेन 109 दुर्घटनाओं का केंद्र बना हुआ है, उक्त हाईवे में जगह-जगह बने अवैध कट सड़क दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं, जिनमेँ अब तक कई लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है,
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लेने के चलते अब क्षेत्रवासी न्यायालय की शरण में जाने को विवश हो रहे हैं।
इधर हल्दूचौड़ क्षेत्र के समाजसेवी शुभम अंडोला ने बताया कि यहां हाईवे अथॉरिटीज द्वारा जहां भी कट बनाए गए हैं, वह पूरी तरह अवैध है, कहीं भी मानकों का पालन नहीं किया गया है, जिसके चलते कई परिवारों के चिराग बुझ गए हैं, इसी को देखते हुए उन्होंने उच्च न्यायालय नैनीताल में जनहित याचिका दायर की है जिसमें जल्द ही क्षेत्र वासियों के हित में निर्णय हो जाएगा।
