उत्तराखण्ड

नैनीताल निवासी पुलिसकर्मी का जी-20 ड्यूटी के दौरान हुआ आकस्मिक निधन……………. बेटे का था जन्मदिन………… पुलिस महकमे एवं क्षेत्र में शोक की लहर…………….

हल्द्वानी। जी-20 की ड्यूटी के दौरान सिपाही की मौत होने से पुलिस विभाग में शोक की लहर व्याप्त है।

जी-20 सम्मेलन में उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप थाने में तैनात सिपाही नीरज कुमार का आकस्मिक निधन हो गया। उनकी ड्यूटी जी-20 सम्मेलन में लगाई गई थी। उनकी पत्नी भी महिला पुलिस हेल्पलाइन मैं तैनात है। बताया जा रहा है कि मौत की वजह हार्ट अटैक हो सकता है, गत दिवस ही उनके बेटे का जन्मदिन था, परंतु खुशी की इस घड़ी से पूर्व ही नीरज की मौत होने से जहां परिवार में कोहराम मच गया, वही क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।
वह मूलतः मल्लीताल नैनीताल के रहने वाले थे, नीरज 2006 में उत्तराखंड पुलिस में भर्ती हुए थे। जी-20 सम्मेलन के दौरान उनकी ड्यूटी डीडी चौक पर थी, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल सुबह उनकी तबीयत बिगड़ी थी, तो परिजनों ने उनको निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
ट्रांजिट कैम्प एसएचओ सुंदर शर्मा का कहना है उनकी पत्नी भी पुलिस में है, अचानक उनकी मौत से पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर है। एसएसपी नैनीताल और उधम सिंह नगर समेत तमाम पुलिस अधिकारियों ने नीरज की मौत पर दुख प्रकट करते हुए उनको श्रद्धांजलि अर्पित की है। नीरज कुमार अत्यंत मिलनसार एवं हसमुख मिजाज के थे, तथा पुलिस अधिकारियों एवं साथी कर्मचारियों के चहेते भी थे, उनके निधन से महकमे को गहरा धक्का पहुंचा है।

To Top