लालकुआं। लोक निर्माण विभाग ने कई गांवों को अतिक्रमण की परिधि में चिह्नित करते हुए उसे हटाने का निर्णय लिया है जिसके तहत ग्राम सभा गंगापुर कबडवाल अंतर्गत लगभग आधा दर्जन गांवों के लोगों को गोरापड़ाव हल्दूचौड़ आंतरिक मार्ग के किनारे किए जा रहे कारोबार को लोक निर्माण विभाग ने अतिक्रमण की परिधि में चिन्हित किया है लिहाजा लोक निर्माण विभाग ने उक्त लोगों को सप्ताह भीतर अतिक्रमण हटाने का फरमान जारी कर दिया है फरमान के जारी होते ही क्षेत्र वासियों में खौफ पैदा हो गया है लोक निर्माण विभाग के फरमान से भयग्रस्त ग्रामीणों के शिष्टमंडल ने लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में जाकर अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सोपा है तथा कहा कि अतिक्रमण के नाम पर उनका उत्पीड़न ना किया जाए और यदि सड़क के चौड़ीकरण की बात होती है तो फिर इसे एक सिरे से किया जाना चाहिए एक खास जगह को चिन्हित करना न्याय संगत नहीं है । ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से नीरजकबडवाल
शंभूदत्त दुर्गापाल लाल सिंह धपोला हरीश कवडवाल बुद्धि बल्लभ जोशी रूद्र दत्त परगाई मनोज जोशी धर्मानंद जोशी पंकज कबडवाल पूरन चंद्र आर्य रमेश राम आनंदी देवी प्रीति कबडवाल नीरज कबडवाल हिमांशु कबडवाल आदि शामिल रहे।
फोटो। ज्ञापन सौंपते ग्रामीण।
पीडब्ल्यूडी विभाग ने लालकुआं क्षेत्र के इन इलाकों को अतिक्रमण क्षेत्र के रूप में चिह्नित करते हुए लिया यहां से अतिक्रमण हटाने का निर्णय
By
Posted on