उत्तराखण्ड

उत्तराखंड विधानसभा सत्र:- सोलर फेंसिंग तारबाड़, शहीद मोहन नाथ गोस्वामी स्टेडियम, बाईपास, गौला रॉयल्टी समेत एक दर्जन इन ज्वलंत मुद्दों को लेकर उठाए सवाल……

लालकुआं। क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने विधानसभा में सत्र में लालकुआं विधानसभा क्षेत्र की आधा दर्जन से अधिक जुलन समस्याओं को उठाते हुए उनके तत्काल समाधान की मांग की।
इस दौरान उन्होंने बिंदुखत्ता में शहीद मोहन नाथ गोस्वामी स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू करने, लालकुआं में बाईपास का निर्माण करने, वर्षों से राष्ट्रीय राजमार्ग 87 के आधे अधूरे निर्माण कार्य को पूर्ण करने, लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में जंगल के किनारे के गांवों में जंगली जानवरों द्वारा फसल को किए जा रहे नुकसान से बचाने के लिए सोलर फेंसिंग तारबाड़ लगाने, राज्य की विभिन्न नदियों के समान गौला नदी की रॉयल्टी भी करने, लालकुआं में बाईपास का निर्माण कराने, राज्य के पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित करने, इंटरमीडिएट तक के स्कूलों में कंप्यूटर खरीदने के बावजूद कंप्यूटर टीचर की नियुक्ति न करने के चलते हो रही परेशानियों को देखते हुए तत्काल कंप्यूटर टीचरों की नियुक्ति करने, चोरगलिया में नंदौर नदी के पानी को रोकने वाले दुबेल पहाड़ के समीप तटबंध बनाने सहित कई मामलों को विधानसभा सत्र के दौरान उठाया और कार्रवाई की मांग की।
फाइल फोटो- विधायक डॉ मोहन बिष्ट

To Top