रेल विभाग ने अपरिहार्य कारणों के चलते परिचालनिक सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा गोण्डा जं. स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग के परिप्रेक्ष्य में प्री नॉन इण्टरलॉकिंग एवं नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य करने हेतु ब्लॉक लिए जाने के कारण इज्जतनगर मंडल की विभिन्न गाड़ियों का निरस्तीकरण निम्नवत किया जायेगा :-
निरस्तीकरण-
- छपरा से 30 मई, 01, 03, 06 एवं 08 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- मथुरा से 30 मई, 01, 03, 06 एवं 08 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- बांद्रा टर्मिनस से 28 मई एवं 04 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 27 मई एवं 03 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
- हावड़ा से 07 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- काठगोदाम से 07 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- बांद्रा टर्मिनस से 22, 29 मई एवं 05 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 22921 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 24, 31 मई एवं 07 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।