लालकुआं। गौला रोड बाजार में नापजोक करने पहुंचे रेल कर्मियों से गुस्साये व्यापारियों के भारी विरोध के चलते रेल कर्मियों को बिना नाप जोक करें बैरंग लौटना पड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर के बाद वार्ड नंबर 6 एवं 5 के बीच गौला रोड में पहुंचे रेल कर्मियों एवं आरपीएफ के जवानों ने अचानक फीता निकाल कर सड़क एवं बाजार की नापजोक शुरू कर दी, जिसे देखकर व्यापारियों में नाराजगी हो गई, और सभी व्यापारी सड़क पर आकर रेलवे की इस कार्रवाई का भारी विरोध करने लगे, उसके बाद आरपीएफ के जवानों ने व्यापारियों को हटने को कहा तो व्यापारी और अधिक उग्र हो उठे, उनकी महिला उपनिरीक्षक से तीखी नोकझोंक भी हुई, इसके बाद रेलकर्मी एवं आरपीएफ के जवानों को बिना नापजोक करें वापस रेल परिसर में लौटना पड़ा, वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार सेतिया ने बताया कि कुछ समय से रेलकर्मी बेवजह लालकुआं नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर नापजोक शुरू करते हुए लोगों में दहशत पैदा कर रहे हैं, जिससे क्षेत्रवासियो में गहरी नाराजगी व्याप्त है। उन्होंने कहा कि यदि रेलवे का इसी प्रकार का रवैया जारी रहा तो वह शासन प्रशासन को उनकी कार्य प्रणाली से अवगत कराएंगे। व्यापारी नेता आशीष भाटिया ने कहा कि रेलवे विभाग के कर्मचारी गौला रोड पर आकर जबरदस्ती नाप खोज कर व्यापारियों को धमकाते हुए कार्य कर रहे हैं जिसका व्यापारी विरोध करते हैं। रेलवे का यही रवैया रहा तो व्यापारी उग्र आंदोलन शुरू करेंगे।
फोटो परिचय- लालकुआं बाजार में व्यापारियों से नोकझोंक करते आरपीएफ के जवान
