लालकुआं। रेल विभाग द्वारा लालकुआं क्षेत्र में अपनी भूमि को पुनः चिन्हित करने के लिए चलाए गए सर्वे अभियान से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है, इससे पूर्व गत वर्ष रेल विभाग द्वारा लगभग 1200 कच्चे पक्के मकानों को ध्वस्त कर दिया गया था, तथा इससे पूर्व भी 2012 में लगभग 600 मकान रेल विभाग द्वारा तोड़कर उक्त भूमि को अपने कब्जे में लिया था, अब पुन लोगों को उजाड़ने की प्रक्रिया शुरू करने से क्षेत्र के लोग डरे हुए हैं, इसी को लेकर क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट ने मंडल रेल प्रबंधक इज्जत नगर को पत्र भेज कर हाथीखाना और बंगाली कॉलोनी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान न चलाने को कहा है।
मंडल रेल प्रबंधक को भेजे गए पत्र में क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट ने कहा है कि लालकुआं विधायक डॉ मोहन बिष्ट, युवा भाजपा नेता दीपेंद्र कोश्यारी और सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती द्वारा उन्हें अवगत कराया गया है कि लगभग 50 साल से भी अधिक समय से हाथीखाना संजय नगर और बंगाली कॉलोनी क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को उजाड़ने के लिए रेलवे द्वारा वर्तमान में नाप जोक एवं सीमांकन की कार्रवाई की जा रही है, रेलवे की इस कार्रवाई से लोगों में भय बना हुआ है, साथ ही क्षेत्रवासियों में जबरदस्त आक्रोश पनप रहा है, क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट ने डीआरएम से कहा है कि उक्त कार्रवाई को जनहित में रोक दिया जाए, साथ ही यथा स्थिति से उन्हें भी अवगत कराया जाए।
