उत्तराखण्ड

रेलवे किच्छा-लालकुआं के बीच करेगा यह बड़ा काम…….. कल रहेगा शांतिपुरी में सड़क यातायात बंद……..

लालकुआं। रेल विभाग द्वारा इन दोनों किया जा रहे रेलवे स्टेशनों एवं लाइनों के विस्तारितकरण कार्य के दौरान इज्जतनगर मंडल के पंतनगर-किच्छा रेलवे स्टेशनों के मध्य किमी संख्या 56/4-5 पर स्थित समपार संख्या संख्या 46/स्पेशल (शांतिपुरी) को रात्रि में रबराइज्ड मरम्मत कार्य करने हेतु 06 सितम्बर, 2025 को रात्रि 08.00 बजे से अगले दिन 07 सितम्बर, 2025 को प्रातः 06.00 बजे तक सड़क यातायात हेतु पूर्णतया बन्द रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं पुलिस ने भारी मात्रा में कच्ची शराब के साथ इस युवक को किया गिरफ्तार...........

उक्त समपार का वैकल्पिक मार्ग गोल गेट, पंतनगर के समीप समपार संख्या 47/बी से होकर होगा। सड़क उपयोगकर्त्ताओं को हुई असुविधा के लिए रेल प्रशासन को खेद है।

To Top