उत्तराखण्ड

पाकिस्तान से चल रहे तनाव के बीच रेलवे ने लालकुआं और काठगोदाम से चलने वाली ये दो एक्सप्रेस रेलगाड़ियां की निरस्त

लालकुआं। पाकिस्तान से चल रहे तनाव के चलते पूर्वोत्तर रेलवे ने काठगोदाम से चलने वाली जम्मूतवी एक्सप्रेस एवं लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस रेलगाड़ी निरस्त की।
उक्त जानकारी देते हुए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,
इज्जतनगर संजीव शर्मा ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा अपरिहार्य कारणों से गाड़ी संख्या:- 15016 लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस 13 मई 2025 को तथा गाड़ी संख्या:- 15015 अमृतसर- लालकुआं एक्सप्रेस को 14 मई 2025 को निरस्त कर दिया गया है।
इसके साथ ही गाड़ी संख्या:- 12208 जम्मू तवी-काठगोदाम एक्सप्रेस गाड़ी 11 मई 2025 को तथा 12207 काठगोदाम -जम्मूतवी एक्सप्रेस गाड़ी को 13 मई 2025 को निरस्त कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि रेल प्रशासन द्वारा पाकिस्तान से चल रहे मौजूदा तनाव की स्थिति को देखते हुए पंजाब एवं जम्मू कश्मीर से आवागमन करने वाली रेलगाड़ियां को फिलहाल रोका जा रहा है।

To Top