राष्ट्रीय

रेलवे ने काठगोदाम, मुरादाबाद और लखनऊ से आवागमन करने वाली विभिन्न रेलगाड़ियां इन तिथियों तक निरस्त की है….. पढ़ें विस्तृत खबर

पूर्वोत्तर रेलवे, के इज्जतनगर मंडल, ने विभिन्न शहरों से आवागमन करने वाली रेल गाड़ियों को विभिन्न कारणों से निरस्त किया है जिनमें मुख्य रुप से मुरादाबाद काठगोदाम और लखनऊ के बीच आवागमन करने वाली रेलगाड़ियां प्रमुख है।

रेलवे प्रशासन द्वारा अपरिहार्य कारणों से निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण किया गया है।

  • काठगोदाम से 03 से 12 जून,2022 को चलने वाली 05331 काठगोदाम-मुरादाबाद विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • मुरादाबाद से 03 से 12 जून,2022 को चलने वाली 05332 मुरादाबाद-काठगोदाम विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • लखनऊ जं0 से 03 से 12 जून,2022 तक चलने वाली 22453 लखनऊ जं0-मेरठ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
  • मेरठ से 04 से 13 जून,2022 तक चलने वाली 22454 मेरठ-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • काठगोदाम से 03 से 12 जून,2022 तक चलने वाली 05331 काठगोदाम-मुरादाबाद विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • मुरादाबाद से 03 से 12 जून,2022 तक चलने वाली 05332 मुरादाबाद-काठगोदाम विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
To Top