राष्ट्रीय

रेलवे ने अभियान चलाकर विभिन्न ट्रेनों में की जबरदस्त छापेमारी….. इतने यात्री पकड़े बिना टिकट….. और इतनी की वसूली…. पढ़े महत्वपूर्ण खबर

कोरोना काल के बाद रेलगाड़ियों में यात्रियों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी के बाद पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल द्वारा बिना टिकट अथवा अनियमित यात्रा एवं बिना बुक सामान के साथ- यात्रा की प्रवृत्ति पर प्रभारी अंकुश लगाने के उद्देश्य से अप्रैल, 2021 से मार्च, 2022 के मध्य 44 बस रेड, 29 किलाबंदी, 77 ब्रांच लाइन तथा 171 स्पाॅट चैक किए गए, जिसमें रेलवे प्रशासन को आशातीत सफलता मिली।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021-22 में उच्च प्रभार के 1,68,236 मामले पकड़े जिनसे रु. 9,65,02,541 का रेल राजस्व प्राप्त हुआ। गत वर्ष की तुलना में उच्च प्रभार मामलों की संख्या में 6806.24 प्रतिशत एवं प्राप्त आय में 8538.3 प्रतिशत अधिक है।

To Top