उत्तराखण्ड

तेज अंधड़ एवं ओलावृष्टि से लालकुआं एवं आसपास के क्षेत्रों में भारी नुकसान की सूचना….. विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति भी हुई ठप

लालकुआं। क्षेत्र में आए भारी अंधड़ के चलते जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया, वहीं सड़क में जगह-जगह पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया। अंधड़ के चलते नगर में कई यूनीपोल भी धराशाई हो गए। परंतु सौभाग्य से किसी को इस दौरान चोट नहीं पहुंची। वहीं बिंदुखत्ता एवं बरेली रोड क्षेत्र में फसलों एवं आम के पेड़ों से आम गिर जाने के चलते भारी नुकसान पहुंचा है। साथ ही बिजली के तारों एवं पोलों के क्षतिग्रस्त हो जाने के चलते विद्युत व्यवस्था भी पूरी तरह ध्वस्त हो गई। जिसके चलते लगता है मंगलवार की प्रातः नगर में पेयजल की आपूर्ति भी नहीं हो सकेगी।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं के इस युवा व्यापारी का ब्रेन हेमरेज होने से हुआ निधन……………. परिवार में मचा कोहराम…………. क्षेत्र में शोक की लहर…………….

कुल मिलाकर भारी अंधड़ के चलते क्षेत्रवासियों का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। वहीं बारिश और ओलावृष्टि ने भी क्षेत्र में काफी नुकसान पहुंचाया है।

To Top