उत्तराखण्ड

समतलीकरण के नाम पर ली जा रही रॉयल्टी की दरों के समान ही गौला और नन्धोर नदी की रॉयल्टी की दरें की जाए

वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र सिंह बिष्ट ने देहरादून जाकर उत्तराखंड सरकार में सचिव खनन आर मीनाक्षी सुंदरम से भेंट करते हुए समतलीकरण के नाम पर ली जा रही रॉयल्टी दरों एवं गौला नदी तथा नंदौर नदी की खनन रॉयल्टी के कई गुना अधिक होने से उक्त असमानता को दूर कर समतलीकरण के नाम पर ली जाने वाली रॉयल्टी के समान ही उक्त नदियों की रॉयल्टी करने की जोरदार ढंग से मांग की। उत्तराखंड सचिव खनन आर मीनाक्षी सुंदरम ने इस दौरान दो प्रकार की खनन रॉयल्टी के समानता पर विचार करने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में गोली लगने से हुई मौत………………. परिवार में मचा कोहराम……………. 19 नवंबर को होनी थी कमांडो की हल्द्वानी के बैंकट हॉल में शादी…………….. दोपहर बाद घर पहुंचेगा पार्थिव शरीर……………….

भाजपा नेता देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि समतलीकरण की रॉयल्टी बहुत ही कम और नदी की रॉयल्टी अधिक होने की वजह से खनन व्यवसाई अत्यधिक परेशान है और अपने व्यवसाय को चलाने में अक्षम साबित हो रहे हैं।

To Top