अंतरराष्ट्रीय

चुनाव हारने के बाद पहली बार कैमरे के सामने आए उत्तराखंड कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने मुख्यमंत्री और भावी सरकार के बारे में क्या कहा…. पढ़ें और देखें एक्सक्लूसिव वीडियो

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस की हुई करारी हार के बाद उत्तराखंड कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने उत्तराखंड राज्य में हुई हार की जिम्मेदारी लेते हुए 2022 की बनने वाली सरकार को अग्रिम शुभकामनाएं दी। साथ ही यह भी कहा कि इस भीषण महंगाई के दौर में उत्तराखंड की जनता ने किस प्रकार भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन दे दिया इस बात से वह आश्चर्यचकित होने के साथ-साथ हताश भी है। साथ ही यह उम्मीद करते हैं कि 2022 और 2027 के बीच की इस सरकार के दौरान उत्तराखंड राज्य में चौमुखी विकास होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  साइकिल से लालकुआं पेपर मिल ड्यूटी को आ रहे युवक के ऊपर दुमंजिले से गिरा व्यवसायी का पुत्र…………………… दोनों की हालत गंभीर………………… एसटीएच में भर्ती………………..

रावत ने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के खिलाफ जनता में जबरदस्त गुस्सा था। जिसका परिणाम मतदाताओं ने वर्तमान मुख्यमंत्री को हराकर जाहिर कर दिया है, इसके बावजूद उत्तराखंड में भाजपा ने किस प्रकार सरकार बना ली, यह बात उनकी समझ से परे है।

To Top