उत्तराखण्ड

अजब- गजब….. शरीर में चरस को टेप से लपेट कर फिल्मी स्टाइल से लालकुआं और बिंदुखत्ता क्षेत्र में कर रहा था तस्करी, पुलिस ने इस तरह दबोचा 905 ग्राम चरस के साथ…… पढ़ें विस्तृत खबर

लालकुआं क्षेत्र में 905 ग्राम चरस की तस्करी करते बागेश्वर निवासी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार* फिल्मी स्टाइल से अपने शरीर में चरस को टेप से बांधकर कर रहा था कि तस्करी
प्रेस नोट
FIR NO- 157/22
धारा- 8/20/60 NDPS ACT
दिनांक घटना 1/06/2022
घटनास्थल – सुभाषनगर दवाई फार्म से पटेल नगर गंदा नाला पुल के पास बिंदुखत्ता लालकुआं।
अभियुक्त-रमेश चंद्र पांडे, पुत्र भुवन चंद्र पांडे उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम करौली पोस्ट बिलोना थाना बागेश्वर जिला बागेश्वर हाल पता शिव मंदिर नवाबी रोड हीरानगर कोतवाली हल्द्वानी जनपद नैनीताल। वादी/विवेचक- उप निरीक्षक मनोज कुमार कोतवाली लालकुआं नैनीताल।
माल बरामदगी -मोटरसाइकिल डिस्कवर नंबर UK 04 K 8551 से अवैध चरस कुल 905 ग्राम मात्रा परिवहन करते बरामद करना।
श्री पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशानुसार जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के क्रय-विक्रय के विरुद्ध अभियान प्रचलित है। विगत दिनों में थाना लालकुआं क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ के संबंध में शिकायत प्राप्त हो रही थी जिसके दृष्टिगत एसपी सिटी हल्द्वानी एवं क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण व श्री संजय कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं के कुशल नेतृत्व में अधीनस्थ पुलिस बल को ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  भ्रष्टाचार पर धामी सरकार कठोर:-डीएम, पूर्व नगर आयुक्त, एसडीएम सहित दो आईएएस और एक पीसीएस समेत ये 12 अधिकारी निलंबित…..


इसी क्रम में दिनांक 01/06/2022 की रात्रि मुखबिर खास की सूचना के आधार पर उप निरीक्षक मनोज कुमार, चौकी प्रभारी बिंदुखत्ता के नेतृत्व में चौकी पुलिस द्वारा जनपद की एसओजी टीम के साथ संयुक्त रूप से रात्रि गश्त व सघन चेकिंग के दौरान पटेल नगर गंदा नाला पुल के पास से एक व्यक्ति को उसके संदिग्ध प्रतीत होने पर उसकी मोटरसाइकिल डिस्कवर संख्या UK 04 K 8551 को रोककर चेकिंग की गई तो उसके कब्जे से कुल 905 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई।
पकड़े गए चरस तस्कर का नाम रमेश चंद्र पांडे पुत्र भुवन चंद्र पांडे उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम कफौली पोस्ट बिलोना थाना बागेश्वर जिला बागेश्वर जो हाल पता – शिव मंदिर नवाबी रोड हीरानगर कोतवाली हल्द्वानी मैं किराए पर कमरा लेकर रहना बताया गया। अवैध चरस को उक्त व्यक्ति ने अपनी शर्ट के अंदर शरीर में छुपाकर एक खाकी रंग के सफेद टेप से चारों तरफ से कवर किया हुआ था। अभियुक्त को उसके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए उसके विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में FIR NO- 157/22, धारा- 8/20/60 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिसे आज माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत भेजा जाएगा।
पुलिस टीम कोतवाली लालकुआं
1-उप निरीक्षक मनोज कुमार चौकी बिंदुखत्ता
2-कांस्टेबल त्रिलोक सिंह मेहता
3-कॉन्स्टेबल राजेश कुमार
4-कांस्टेबल कमल बिष्ट
5-कॉन्स्टेबल त्रिलोक रौतेला
6-कॉन्स्टेबल कुंदन कठायत

                      *मीडिया सेल*
                  *जनपद नैनीताल*।
To Top