योगी आदित्यनाथ ने 28 साल बाद अपने घर पहुंच कर अपनी मां सावित्री देवी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया तो माहौल एकदम नम हो गया। मां भी अरसे के बाद अपने बेटे को आंखों के सामने देखकर आंसू नहीं रोक पाई और उनके सब्र का बांध एकाएक टूट गया। और अचानक मिली इतनी खुशी में उनके आंखों से अश्रु की धारा बहने लगी।
उत्तराखंड में अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी मां सावित्री देवी से मिलने के लिए पैतृक गांव पंचूर पहुंचे। महंत योगी आदित्यनाथ का अपने स्वजनों से भेंट के वह क्षण देखने के लिए गांव का प्रत्येक ग्रामीण इतना ही उत्सुक था जितना योगी जी के परिजन थे। जैसे ही योगी जी अपने पैतृक गांव में पहुंचे तो गांव के प्रत्येक घर की महिला अपने पारंपरिक वेशभूषा में उनके स्वागत को पहुंची थी, तथा पर्वतीय वाद्य यंत्रों की सुरीली आवाज से पूरा वातावरण अत्यधिक संगीतमय हो गया था। मां से मिलने से पहले सीएम योगी ने भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की।
उसके बाद उन्होंने अपनी मां सहित अपने पूरे परिवार से मुलाकात की। सीएम अपने गांव पैदल ही पहुंचे। बता दें कि इसके पहले सीएम ने यमकेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया और वहां अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया।