उत्तराखण्ड

पढ़े:-लालकुआं विधानसभा सीट में टिकट पाने के लिए ऐसा चल रहा है षड्यंत्र

लालकुआं विधानसभा सीट से टिकट पाने की जुगत में वैसे तो भाजपा और कांग्रेस पार्टी से दर्जन -दर्जनभर दावेदार लगे हुए हैं, परंतु बाजी किसी एक के ही हाथ लगने वाली है, ऐसे में परिस्थितियां देखकर लगता है कि कोई ना कोई बगावती तेवर अपनाते हुए बतौर निर्दलीय प्रत्याशी दोनों पार्टियों से मैदान में कूद सकता है। दोनों पार्टियों से टिकट न मिलने की दशा में बगावती तेवर अभी से दिखने लगे हैं, कांग्रेस के पर्यवेक्षक पिछले 2 दिन से लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों, कार्यकर्ताओं एवं संभावित प्रत्याशियों की टोह ले रहे हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रवेशक कल हल्द्वानी स्थित पार्टी कार्यालय में आकर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलेगे। ऐसे में तमाम दावेदार अपने अपने कार्यकर्ताओं को साधने में जुटे हुए हैं। साथ ही दूसरे दावेदार के कार्यकर्ता पर भी डोरे डालते हुए उससे गुपचुप तरीके से अपना नाम लेने का दबाव बना रहे हैं। लगता है टिकट तो 20 या 22 जनवरी तक ही फाइनल होंगे, इससे पूर्व इस कड़कड़ाती सर्दी में दोनों दलों के दावेदार गर्म माहौल बनाए हुए हैं। इधर कांग्रेसी दावेदारों में भी पर्यवेक्षक को लुभाने तथा अपने दबाव में लेने के लिए शक्ति प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया है। तमाम दावेदार अपने अपने स्तर से पर्यवेक्षक के समक्ष शक्ति प्रदर्शन कर अपनी तारीफ और दूसरों की बुराई करने में लगे हुए हैं। कुल मिलाकर इस विधानसभा चुनाव का महासंग्राम इस बार जबरदस्त होने वाला है। जिसकी बिसाते विछ चुकी हैं अब चाल चलना बाकी है।

To Top