लालकुआं। नगर पंचायत द्वारा नगरवासियों से 25 रुपए यूजर चार्ज वसूलने के विरोध में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर उक्त यूजर चार्ज का जहां विरोध किया, वही जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन की प्रति अधिशासी अधिकारी को सौंपते हुए 1 सप्ताह के भीतर यूजर चार्ज कम न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
समाजसेवी फिरोज खान के नेतृत्व में नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे सैकड़ों की संख्या में नगरवासियों ने कहा कि नगर पंचायत द्वारा अप्रैल माह से यूजर चार्ज 10 रुपए से बढ़ाकर 25 रुपए प्रति माह कर दिया है, जिससे नगर की जनता में आक्रोश व्याप्त है। ज्ञापन में कहा गया है कि 2 साल तक रहे कोरोना के चलते क्षेत्रवासियों के रोजगार वैसे ही बंद है, ऐसे में नगर पंचायत लालकुआं द्वारा बढ़ाए गए यूजर चार्ज से जनता अत्यधिक परेशान हो गई है, उन्होंने कहा कि यदि 1 सप्ताह के भीतर उक्त यूजर चार्ज को पुनः 10 रुपए नहीं किया तो समयावधि बीत जाने के बाद नगरवासी मामले में उग्र आंदोलन शुरू कर देंगे। जिसकी जिम्मेदारी नगर पंचायत और शासन प्रशासन की होगी। वहीं नगर पंचायत की अधिशाषी अधिकारी सुश्री पूजा का कहना है कि लालकुआं नगर पंचायत क्षेत्र में वर्ष 2015 से यूजर चार्ज वसूला जा रहा है, जोकि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की स्पष्ट गाइडलाइनो के अनुसार ही लिया जा रहा है, यह सरकार का निर्णय है, इसमें नगर पंचायत अमलीजामा पहनाने का कार्य करती है।
प्रदर्शनकारियों में कार्यक्रम के आयोजक फिरोज खान, व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, भुवन पांडेय, सईद सिद्दीकी, रोहित पांडेय, चंपा देवी, रिहान खान, हबीब खान, मंगलू, प्रकाश कुमार, रवि अनेजा, जमीला खातून, बानो बेगम, सोनू, सलीम, सलमान शाह, नवीन मेर, माया देवी सहित भारी संख्या में नगरवासी शामिल थे।
फोटो परिचय- यूजर चार्ज को कम करने की मांग को लेकर नगर पंचायत लालकुआं की अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपते नगरवासी
यूजर चार्ज कम करने को लेकर भरी हुंकार, दिया ये अल्टीमेटम
By
Posted on