उत्तराखण्ड

क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने क्षेत्र के 50 भूमिहीन परिवारों सौपा जमीन का मालिकाना हक…… पढ़ें विस्तृत खबर

लालकुआं। भूमिहीन परिवारों को भूमि एवं छत मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई स्वामित्व कार्ड योजना के अंतर्गत ग्राम सभा जग्गीबंगर में विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने 50 परिवारों को स्वामित्व कार्ड वितरित किए।
भारत सरकार द्वारा शुरू की गई उक्त योजना से उत्तराखंड की आबादी क्षेत्र मे स्वामित्व योजना के तहत लाभार्थियों को उनकी जमीन पक्के होने पर स्वामित्व योजना का अधिकार दिया जा रहा है। जिसमें भूमि की श्रेणी वर्ग 1क में भूमि दर्ज की कराई गई।
सरकार द्वारा उतराखंड की वर्ग ६/२श्रेणी वाली भूमि को आबादी क्षेत्र में पक्का कर उन्हें स्वामित्व योजना देने का काम किया जा रहा है। जिसके बाद उन्हें बैंक लोन का लाभ मिलेगा और अपनी जमीन और अपनी छत होगी। शनिवार को जग्गीबंगर ग्राम सभा में लगभग 50 से अधिक परिवारों को स्वामित्व योजना का लाभ दिया गया। उक्त परिवार पिछले 40 वर्षो से कच्ची भूमि पर निवास करते आ रहे थे। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला, ग्राम प्रधान दीपा रोहित बिष्ट, द्वारा भूमि अभिलेखों को वितरित किया गया, डॉ मोहन बिष्ट ने केंद्र सरकार व उत्तराखंड सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि अंतिम छोर के व्यक्तियों को सरकार ने लाभ देकर उनका मनोबल बढ़ाया है। इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक सुनीता लोहनी, रोहित बिष्ट, मनोज पांडेय, बिजयानंद भट्ट, कैलाश चंद्र दुर्गापाल, कमल सिंह पटवाल, सीमा पटवाल , बसंती किरोला, देवकी देवी, बाग सिंह फरस्वान, प्रमोद पाठक,
प्रकाश चौबे, ललित मेहरा, कल्याण सिंह, पूरन किरौला, रजत बमेटा, सहित अनेकों लोग पंचायत सभागार में उपस्थित थे!
फोटो परिचय- जग्गी बनकर ग्राम सभा में पात्र महिला को स्वामित्व कार्ड योजना के तहत भूमि का मालिकाना हक प्रदान करते विधायक डॉ मोहन बिष्ट व अन्य

To Top