उत्तराखण्ड

गौला नदी की रॉयल्टी समतलीकरण की रायल्टी के सापेक्ष जल्द से जल्द की जाए…..

क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर पूर्व विधायक नवीन दुम्का देहरादून जाकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिले और उन्हें कई ज्ञापन सौंपें। पूर्व विधायक नवीन दुम्का ने देहरादून जाकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट करते हुए लालकुआं क्षेत्र की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा, इस पर मुख्यमंत्री ने अभिलंब समस्याओं का समाधान करने का उन्हें आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री कार्यालय देहरादून पहुंचे पूर्व विधायक नवीन दुम्का ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लगभग आधा दर्जन ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि गौला एवं नंदौर नदी से लगभग 10 हजार से भी अधिक वाहन जुड़े हुए हैं। वर्तमान में समतलीकरण के नाम पर चल रहे खनन के कारोबार के चलते नदियों से रॉयल्टी पर किया जा रहा खनन पूरी तरह चौपट होने की स्थिति में है, क्योंकि नदियों की रॉयल्टी बहुत ही महंगी है, और समतलीकरण के नाम पर अत्यधिक कम पैसे में रॉयल्टी ली जा रही है। उन्होंने समतलीकरण के शुल्क के सापेक्ष ही नदियों की रॉयल्टी का शुल्क को किये जाने की मांग की । पूर्व विधायक ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान 1 करोड़ रुपए की लागत से 55 हैंडपंपों की स्वीकृति प्रदान करवाई थी, जिसमें से 25 हैंडपंप तो स्थापित कर दिए गए, परंतु अब भी 30 हैंडपंप लगाने से रह गए हैं, जिन्हें अभिलंब लगाने के लिए मुख्यमंत्री घोषणा प्रकोष्ठ से धनराशि निर्गत की जाए, साथ ही पिछले वर्ष दैवीय आपदा के दौरान बिन्दुखत्ता क्षेत्र में जिन लोगों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा था उन्हें अभिलंब आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाए, इस मौके पर उनके साथ वरिष्ठ भाजपा नेता प्रकाश गरजौला भी मौजूद थे।
फोटो परिचय- देहरादून जाकर विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता करते पूर्व विधायक नवीन दुम्का

To Top