उत्तराखण्ड

भीषण गर्मी से मिली निजात……….. लालकुआं क्षेत्र में शुरू हुई झमाझम बरसात………….. नैनीताल जनपद समेत उत्तराखंड में आज देखे मौसम का हाल……………

लालकुआं। कई महीनो से पड़ रहे सूखे के बाद आज फ्री मानसून शुरू होते ही लालकुआं क्षेत्र में झमाझम बरसात शुरू हो गई, प्रातः से चल रही बारिश की हल्की फुहारों के बीच क्षेत्रवासी बारिश में अपनी छतों पर नहाते दिखाई दे रहे हैं। क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी से भी कुछ हद तक आज निजात मिलती दिख रही है, बादलों के तेवर से लगता है कि यह बरसात अधिक समय तक नहीं चलेगी, जिससे दोपहर बाद उमस वाली गर्मी होने की संभावनाएं लग रही है, बहरहाल इस बरसात में क्षेत्र का मौसम सुहावना हो गया है वही कुछ देर के लिए वर्ष ने गर्मी से निजात दे दी है।

यह भी पढ़ें 👉  देवभूमि उत्तराखंड में भूकंप के झटके आने से मचा हड़कंप……..

आज का मौसम पूर्वानुमान

मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज सोमवार 24 जून को उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है। वहीं राजधानी देहरादून सहित पहाड़ से मैदान तक गर्जन के साथ बारिश और अधिकांश समय बादल छाए रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  तेज रफ्तार बाइकें आमने-सामने भिड़ी...... दो युवकों की मौत....... महिला समेत दो गंभीर.......

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, चंपावत, देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है वहीं उधम सिंह नगर और हरिद्वार सहित मैदानी इलाकों में भी गरज चमक के साथ वर्षा का दौर शुरू होने के आसार हैं।

Daily Reporting*, *District – Nainital*

Date – 24 june, 2024
Time:- 8:00 AM

यह भी पढ़ें 👉  बरेली से हल्द्वानी लाई गई तीन कुंतल मिठाई जप्त...... खिलौना कंपनियों में छापेमारी से मचा हड़कंप......

Rain Fall 24 Hours (in mm)
Nainital (Snow View)- 0.5 mm
Haldwani (Kathgodam) – 0.0 mm
Koshya Kutauli – 0.0 mm
Dhari – 0.0 mm
Betalghat – 0.0 mm
Kaladhungi – 0.0 mm
Ramnagar – 0.0 mm
Mukteshwar – 3.5 mm .
chorgaliya(Nandhor)- 0.0 mm 1 Aĺl roads are open for traffic.
2 Electricity and Water supply is normal in Nainital District.

05942-231178/79
&
Toll Free – 1077

Ad Ad Ad
To Top