लालकुआं। पिछले पखवाड़े से पड़ रही उमश भरी गर्मी से राहत देते हुए मौसम ने आज जबरदस्त करवट बदली है, और तड़के से भारी बरसात क्षेत्र में देखने को मिल रही है।
मौसम ने आज करवट बदली है और झमाझम बरसात शुरू हो गई, इस दौरान तमाम क्षेत्रों में चल रही रामलीलाओ मैं टैंट आदि भीग गए, परंतु भारी गर्मी से लोगों ने राहत पाई है, पिछले कुछ दिनों से कलाकारों द्वारा रावण का पुतला बनाया गया था जो कि गत दिवस तैयार हो गया, आज आई भारी बरसात से उक्त पुतला भीग गया। जानकारी मिलने पर सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, विधायक प्रतिनिधि गोविंद राणा, और नगर के समाजसेवी सुरेश बिष्ट ने कई लोगों के साथ मिलकर बरसात में भीग रहे रावण के पुतले को आधा किलोमीटर दूर भीगते हुए रामलीला मैदान में पहुंचाया, उक्त पुतला पूरी तरह क्षतिग्रस्त नहीं हो पाया उसे बचा लिया गया है। परंतु मामूली रूप से वह भीग कर अवश्य खराब हुआ है।
