उत्तराखण्ड

स्मरणीय:- नैनीताल जनपद के इस क्षेत्र में रहने वाली नीट परीक्षा में उत्तराखंड टॉप करने वाली बिटिया और उसके परिवार ने पढ़ाई के लिए किया था बहुत बड़ा त्याग…… पढ़ें प्रेरणादायक खबर

नीट परीक्षा में देश में उत्तराखंड का नाम रोशन करने वाली बैलपड़ाव की बेटी रिया खनायत ने रोजाना आठ घंटे की पढ़ाई कर नीट 2022 में उसने उत्तराखंड टाप किया है। उनकी पढ़ाई को लेकर ही पूरा परिवार देहरादून में ही किराये पर कमरा लेकर रह रहा है। रिया ने नीट एग्जाम के तीसरे अटेंप्ट में उत्तराखंड टाप किया है।

रिया मूलरूप से नैनीताल जिले के ग्राम खनायत धड़ा बैलपड़ाव की रहने वाली हैं। परिवार के साथ देहरादून के नई बस्ती क्लेमेनटाउन में रह रही हैं। उनकी 12 तक की पढ़ाई आर्मी पब्लिक स्कूल क्लेमेनटाउन से हुई। 2020 में पास आउट होने के बाद रिया ने 2021 में आकाश बायजुस में कोचिंग की

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने लालकुआं कोतवाली के वार्षिक निरीक्षण के दौरान इन बिंदुओं पर दिए अधीनस्थों को निर्देश............... इस तरह कराया शस्त्र हैंडलिंग का परीक्षण................ देखें जबरदस्त वीडियो....................

रिया खनायत के पिता पुष्कर सिंह खनायत रिटायर आनररी कैप्टन जबकि माता कला खनायत गृहणी हैं। बड़े भाई राजेंद्र सिंह खनायत भी बीटेक के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। रिया ने बताया कि 12वीं की कक्षा में 700 अंकों के साथ प्रदेश में अव्वल, देश में 77वीं रैंक राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (नीट) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 2022 का परिणाम बुधवार देर रात जारी कर दिया। जारी सूची के अनुसार, उत्तराखंड में रिया ने 700 अंकों (99.9943896 परसेंटाइल) के साथ प्रदेश में टाप किया है। रिया ने आल इंडिया स्तर पर 77वीं रैंक हासिल की है।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में गोली लगने से हुई मौत………………. परिवार में मचा कोहराम……………. 19 नवंबर को होनी थी कमांडो की हल्द्वानी के बैंकट हॉल में शादी…………….. दोपहर बाद घर पहुंचेगा पार्थिव शरीर……………….

पास करने के बाद ही उन्होंने डाक्टर बनने का सपना देखा था। शिक्षकों और परिवार के सदस्यों के सहयोग से सफलता मिली है। दो साल के क्लासरूम प्रोग्राम में आकाश बायजुस में दाखिला लिया था।

To Top