उत्तराखण्ड

नसीहत:- राजस्थान और छत्तीसगढ़ से आए कांग्रेस प्रभारी व पर्यवेक्षक ने यह समझाया दावेदारों को….……

राजस्थान के विधायक और नैनीताल जनपद के कांग्रेस के सह प्रभारी और छत्तीसगढ़ से आए पर्यवेक्षक ने लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस से दावेदारी कर रहे नेताओं की जहां नब्ज टटोली। वहीं कार्यकर्ताओं की भी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर टोह ली।
लालकुआं नगर कांग्रेस अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह के कार्यालय में पहुंचे राजस्थान के जनपद नागौर के परबतसर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक रामनिवास गावड़िया जो कि नैनीताल जनपद के कांग्रेस के सह प्रभारी हैं और उनके साथ झारखंड युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज ने लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से दावेदारी कर रहे कांग्रेस के दावेदारों से अलग-अलग बातचीत करते हुए उनकी नब्ज टटोली। तथा संगठन की मजबूती को लेकर भी उनसे व्यापक बातचीत की। दोपहर से देर शाम तक दावेदारों से बातचीत करने के साथ-साथ उन्होंने कार्यकर्ताओं की भी टोह ली। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए दोनों नेताओं ने कहा कि वह चुनाव के पर्यवेक्षक एवं प्रभारी के तौर पर इस क्षेत्र में आए हैं तथा विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं एवं संभावित दावेदारों से फीडबैक ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी सीटों पर टिकट केवल जिताऊ प्रत्याशी को ही दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने संभावित दावेदारों से आह्वान किया कि वह संगठन के साथ मजबूती से जुड़े रहें क्योंकि संगठन में ही शक्ति है तथा जो तन्मयता से पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी को चुनाव लड़ाएगा ऐसे प्रत्येक कार्यकर्ता को सरकार आने पर सम्मान दिया जाएगा। इस अवसर पर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा, कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता बीना जोशी, पूर्व ब्लाक प्रमुख संध्या डालाकोटी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह, बिंदुखत्ता ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कॉलोनी, बरेली रोड के ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश दुम्का, गौलापार के हरेंद्र क्वीरा, डॉ बालम सिंह बिष्ट, उमेश कबडवाल, युवक कांग्रेस अध्यक्ष कमल दानू, हरीश देवराड़ी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रविशंकर तिवारी, किरन डालाकोटी, त्रिलोक सिंह मंटू और रामसागर यादव सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

To Top