पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल के इज्जतनगर स्टेशन से डीजल शेड एवं डेमू शेड को जाने वाली रेल लाइन पर स्थित समपार सं. सीबीजे-1ए (बरेली-नैनीताल सड़क) पर वार्षिक रेलपथ अनुरक्षण का कार्य करने हेतु 6 अप्रैल, 2022 को प्रातः 7.00 बजे से अगले दिन 7 अप्रैल, 2022 को सायं 18.00 बजे तक   समपार एक तरफ बन्द रहेगा। पहले दिन नैनीताल से बरेली आने वालों के लिए तथा दूसरे दिन बरेली से नैनीताल जाने वालों के लिए समपार बंद रहेगा। उपरोक्त समपार का वैकल्पिक मार्ग केवल हल्के वाहनों के आवामगन हेतु नैनीताल सड़क पर स्थित रोड सं. 7 से रोड सं. 8 के द्वारा होगा। सड़क उपयोगकत्र्ताओं को हुई असुविधा के लिए रेल प्रशासन को खेद है।
 
 

 





 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									