देहरादून। पेपर लीक मामले में सरकार की हो रही छीछालेदर के बाद सीएम धामी की सख़्त निर्देश के चलते सरकार द्वारा पेपर लीक मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है।
लोक सेवा आयोग से पटवारी पेपर लीक मामले में एडीजी कानून व्यवस्था के निर्देशों पर एसआईटी का गठन किया गया है। हरिद्वार जिले में तैनात आईपीएस रेखा यादव जो कि एसपी क्राइम का चार्ज देख रही एसआईटी चीफ होंगी। टीम में हरिद्वार जिले के थाना प्रभारी व कांस्टेबल समेत कुल 8 लोग शामिल किए गए है।
