उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में मौसम का फिर बदला मिजाज…… पढ़ें नैनीताल में इस स्थान पर हुआ सबसे ज्यादा नुकसान………

हल्द्वानी। देवभूमि उत्तराखंड में मौसम लगातार मिजाज बदलता जा रहा है,
मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है, जिससे पूरे राज्य में मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। मौसम विभाग ने 6 और 7 जुलाई को देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी और बागेश्वर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ तेज़ बारिश को लेकर येलो अलर्ट प्रभावी है।लगातार बारिश के कारण भूस्खलन और चट्टानें गिरने की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे प्रदेशभर में 67 सड़कें बंद हो गई हैं। इनमें यमुनोत्री हाईवे जैसे प्रमुख मार्ग भी शामिल हैं, जिससे यातायात और आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा, बिजली चमकने और गरज की संभावना है। इस दौरान बारिश तीव्र से अति तीव्र हो सकती है, जो जनजीवन को प्रभावित करने की पूरी आशंका है।
नैनीताल: 2 ग्रामीण सड़कें बंद

यह भी पढ़ें 👉  रेलवे की नेम प्लेट लगी कार से लालकुआं की जा रही थी सागौन की लकड़ी की तस्करी, एक युवक गिरफ्तार, लकड़ी बरामद......... देखें वीडियो.........

चमोली: 1 राज्य मार्ग समेत 21 सड़कें बाधित

पिथौरागढ़: 6 ग्रामीण मार्ग

अल्मोड़ा: 1 राजमार्ग और 1 ग्रामीण सड़क

बागेश्वर: 11 ग्रामीण सड़कें बंद

पौड़ी गढ़वाल: 3 मार्ग बाधित

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं चौराहे में कार ने टुकटुक को मारी टक्कर……… एक घायल……… देखें वीडियो……..

देहरादून: 2 ग्रामीण सड़कें बंद

टिहरी: 3 ग्रामीण सड़कें अवरुद्ध

प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग की अपील:

चारधाम यात्रा या अन्य धार्मिक यात्राओं पर निकले श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे यात्रा के दौरान अत्यधिक सतर्क रहें।

यह भी पढ़ें 👉  जिला पंचायत अध्यक्ष नैनीताल और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के पुत्र समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत मुकदमा दर्ज………

तेज़ बारिश के दौरान नदी-नालों से दूर रहें।

ढलानों वाले क्षेत्रों में यात्रा टालें।

Ad Ad Ad
To Top