लालकुआं। बिंदुखत्ता को राजस्व गांव का दर्जा दिलाने एवं वहां रुके हुए विद्युतीकरण कार्य को पुनः शुरू कराने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी बिंदुखत्ता मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपाइयों ने विधायक डॉ मोहन बिष्ट के घर जाकर उन्हें ज्ञापन दिया। तथा जोरदार मांग की।
बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने सहित अन्य कई मांगों को लेकरभाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने ज्ञापन के साथ विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट के आवास में जाकर उनसे मुलाकात की। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक से कहा कि बिंदुखत्ता की जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए बिंदुखत्ता के हित में महत्वपूर्ण कार्य शुरू करते हुए सबसे पहले राजस्व ग्राम बनाने के संबंध में उल्लेखनीय कार्य करने तथा रुके हुए विद्युतीकरण कार्य को पुनः शुरू कराने के विषय में वार्तालाप की। विधायक डॉ बिष्ट ने शिष्टमंडल को विश्वास दिलाया कि वह दोनों मामलों में हर संभव प्रयास करते हुए उक्त मामलों को अगले विधानसभा सत्र में उठाएंगे शिष्टमंडल में महेश फुलारा, धर्मेंद्र कोरंगा, आनंद रावल, विनोद कुमार, धन सिंह गडिया, दीवान सिंह, अर्जुन नाथ गोस्वामी, सुशील यादव, संजय भट्ट, शेर सिंह दानू, गणेश जोशी, त्रिलोक सिंह राणा, गोविंद बल्लभ फुलारा, नरेश गोस्वामी, दीपक नेगी, कमल मिश्रा, दीपक सुयाल, सोनू पाण्डे, राजेंद्र सुयाल, रमेश नाथ गोस्वामी, खड़क नाथ गोस्वामी, बलवंत खोलिया, अर्जुन भंडारी मौजूद रहे फोटो परिचय- बिंदुखत्ता की समस्याओं को लेकर विधायक डॉ मोहन को ज्ञापन देते भाजपा कार्यकर्ता
फिर उठी मांग:- राजस्व गांव और रुके हुए विद्युतीकरण पर जल्द उठाएं कदम
By
Posted on