उत्तराखण्ड

आरपीएफ ने गौला रोड रेलवे क्रॉसिंग से जबरन दोपहिया वाहन निकाल रहे 6 लोगों को दबोचा…… पढ़ें पकड़े गए इन लोगों के खिलाफ क्या हुई कार्रवाई


लालकुआं। गौला रोड़ रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के बावजूद बैरियर के नीचे से जबरन दोपहिया वाहन निकाल रहे 6 लोगों को दबोचते हुए उनका रेलवे पुलिस बल ने रेलवे एक्ट में चालान कर दिया।
क्रॉसिंग बंद होने के बाद जबरन बैरियर के नीचे से दो पहिया वाहन निकालने वालों के खिलाफ रेलवे द्वारा मुहिम चलाई जा रही है, जिसके तहत रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक तरुण वर्मा के नेतृत्व में आरपीएफ के जवानों ने यहां गौला रोड रेलवे क्रॉसिंग (गेट संख्या 50 स्पेशल) पर गाड़ी पास करने के लिए गेट बंद होने के उपरांत बंद गेट के बैरियर के नीचे से दो पहिया वाहन जबरन निकालने पर शुक्रवार की दोपहर को लोगों को पकड़ लिया गया, जिन्हें रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने के पश्चात सभी को जुर्माने से दंडित किया गया। पकड़े गए व्यक्तियों में कुमार सिंह बिष्ट पुत्र माधो सिंह इंदिरानगर बिन्दुखत्ता, बबलू पुत्र नत्थू लालकुआं, विनीत कुमार पुत्र विनोद कुमार बिंदुखत्ता, प्रेम सिंह पुत्र धन सिंह इंदिरानगर बिन्दुखत्ता, राशिद पुत्र अबरार बंगाली कॉलोनी लालकुआं और हरि सिंह पुत्र तेज सिंह राजीवनगर लालकुआं शामिल है। उक्त व्यक्तियों को पकड़ने वाली टीम में आरपीएफ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक तरुण वर्मा, उपनिरीक्षक नारायण सिंह, महिला उप निरीक्षक मनीषा मीणा, कॉन्स्टेबल गोपाल सिंह वीर सिंह शामिल थे।

To Top