उत्तराखण्ड

आरएसएस के पथ संचलन कार्यक्रम में उमड़े स्वयंसेवक

लालकुआं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में स्वयंसेवकों ने हल्दूचौड़ क्षेत्र में पद संचलन किया। इससे पूर्व आयोजित संगोष्ठी में संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने संघ की विचारधारा एवं उद्देश्यों से क्षेत्रवासियों को अवगत कराया।


यहां हल्दूचौड़ के आदर्श प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में आयोजित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की विचार गोष्ठी कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ता खंड संघ चालक भूपाल बनकोटी ने कहा कि स्वयं सेवक संघ का उद्देश्य हिंदू विचारधारा का व्यापक प्रचार प्रसार करना है। तथा समाज में उनकी सहभागिता को और अधिक मजबूती प्रदान करने के लिए यह संगठन देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में सबसे बड़े संगठन के रूप में कार्य कर रहा है, कार्यक्रम में उन्होंने इस क्षेत्र में व्यापक रूप से स्वयंसेवक संघ कार्य करें इसके लिए नए युवा कार्यकर्ताओं को विशेष टिप्स भी दिए। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट, कार्यक्रम अध्यक्ष विपिन पांडे, सह प्रांत बौद्धिक प्रवक्ता राजेश जोशी, खंड कार्यवाह दीपक राठौर, मंडल कारवां ऋषभ बमेंठा, देवेंद्र सिंह बिष्ट, दीपक जोशी, राकेश देवराडी, शैलेंद्र दुम्का, कमलेश चंदोला, लाल सिंह धपोला, मोहन दुर्गापाल वह सोनू पांडे सहित ढाई सौ से अधिक कार्यकर्ता मौजूद थे। बौद्धिक कार्यक्रम, ध्वजारोहण व शस्त्र पूजन के बाद हल्दूचौड़ बाजार में पद संचलन किया गया। जिसमें कतारबद्ध होकर सभी स्वयं.सेवक पूरे बाजार में भ्रमण करने के बाद राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में पहुंचे। जहां कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत लालकुआं द्वारां लागू किये जा रहे संपत्ति कर के खिलाफ इन लोगों ने उठाया यह कदम............. विधायक ने दिया यह आश्वासन...............

फोटो परिचय-
हल्दूचौड़ बाजार में पद संचलन करते राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता।

To Top