उत्तराखण्ड

रुद्रपुर के ग्राम विकास अधिकारी को पुलिस ने पत्नी को अधमरा करने के जुर्म में किया गिरफ्तार………………………

देवभूमि उत्तराखंड में भी घरेलू हिंसा के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं,

पत्नी का गला दबाकर मारने की थी योजना, मरा समझकर घटनास्थल से अभियुक्त हो गया था फ़रार

थाना नेहरू कॉलोनी

दिनांक 19 /10 /24 को वादी राजेंद्र नाथ पुत्र शंकर नाथ निवासी कनक गांव चंपावत ने थाना नेहरू कॉलोनी आकर एक प्रार्थना पत्र दिया की उनकी बहन और उसके पति विनोद गिरी गोस्वामी के बीच मे कुछ समय से पारिवारिक विवाद चल रहा है और दोनों अलग अलग रहते है।आज सुबह मेरे जीजा विनोद गिरी गोस्वामी जो रुद्रपुर उधमसिंहनगर में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत है द्वारा रुद्रपुर से देहरादून आकर मेरी बहन के साकेत कालोनी अजबपुर स्थित रूम पर आ कर जान से मारने की नीयत से मेरी बहन का गला दबाकर हत्या की कोशिश की । यह देखकर मेरा 07 वर्षीय भांजा चिल्लाया जिसे सुनकर पड़ोसी वहाँ आए तो पड़ोसियों को आता देख विनोद गिरी मेरी बहन को मरा समझकर वही छोड़ कर वहां से भाग गया। जिस पर आसपास के लोगो द्वारा मेरी बहन को दून हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी में मु0अ0स0 336/ 24 धारा 109 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया

यह भी पढ़ें 👉  रेलवे विभाग कर रहा लालकुआं समेत इन 17 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास................ खर्च होगा 213 करोड़............... लालकुआं- बांद्रा ट्रेन का कल सुबह होगा शुभारंभ ............

उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून के निर्देशानुसार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई। गठित टीम को सूचना प्राप्त हुई की अभियुक्त अपनी गाड़ी को लेने के लिए साकेत कॉलोनी घटना स्थल पर आ रहा है जिस पर टीम द्वारा दिनांक 20/10/24 को अभियुक्त विनोद गिरि को साकेत कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया।विवरण गिरफ्तार अभियुक्त

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं- बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी का सीएम धामी नहीं करेंगे शुभारंभ…………………….. अब यह जनप्रतिनिधि करेंगे विधिवत उद्घाटन.................

विनोद गिरी गोस्वामी पुत्र रमेश गिरी गोस्वामी निवासी कोशल्या एनक्लेव ,गंगापुर रोड ट्रांजिट कैम्प रुद्रपुर जिला ऊधमसिंह नगर ।

पुलिस टीम

(1) व0उ0नि0 योगेश दत्त
(2) का0 298 विक्रम बंगारी
(3) का0 1572 नीरज सामंत

यह भी पढ़ें 👉  कार द्वारा भाग रहे लालकुआं कोतवाली के सामने पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में बैरिकेडिंग लगाकर इस तरह पकड़े दो कुख्यात माफिया................ मचा हड़कंप.............
To Top