लालकुआं। बिंदुखत्ता से लालकुआं की ओर को स्कूटी में सवार होकर आ रहे मां बेटे को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसके चलते अनियंत्रित होकर स्कूटी सड़क में पलट गई, और काफी दूर तक मां बेटे रगड़ते चले गए, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, कार रोड क्षेत्र से कुछ युवा दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में ले आये। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें 108 सेवा द्वारा एसटीएच को रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर बाद बिंदुखत्ता के हल्दुधार निवासी शिवराम उम्र 42 अपनी मां मोतिमा देवी उम्र 65 वर्ष को लेकर स्कूटी द्वारा लालकुआं की ओर को आ रहा था, जैसे ही वह कार रोड के पास पहुंचने वाले थे तभी पीछे से आए अज्ञात वाहन ने उन्हें हल्की सी टक्कर मार दी, इसके बाद अनियंत्रित होकर स्कूटी सड़क में पलट गई, और मां बेटे दोनों सड़क में काफी दूर तक रगड़ते चले गए, जिसके चलते दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए, दोनों को लहुलुहान हालत में काररोड क्षेत्र का एक युवक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में लाया, जहां उनका उपचार किया गया, हालत गंभीर होने पर इसके बाद दोनों को डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया गया। मां के चेहरे एवं बेटे के हाथ पांव में गंभीर चोट है। साथ ही 112 पुलिस ने भी दोनों का उपचार करने में काफी सहयोग किया।





