उत्तराखण्ड

बरेली रोड से हल्द्वानी शहर में जाकर स्कूटी द्वारा कर रहा था चरस की डिलीवरी………. पुलिस ने इस तरह दबोचा……….

हल्द्वानी। बरेली रोड से हल्द्वानी शहर में चरस की डिलीवरी कर रहा एक युवक आज पुलिस के हाथ लग गया, जिसके विरुद्ध एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्रवाई की गई है। स्कूटी से चरस की तस्करी कर रहे एक युवक को हल्द्वानी पुलिस ने किया गिरफ्तार

*एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा,* द्वारा जनपद नैनीताल में अवैध नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने हेतु सभी अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में *एसपी सिटी हल्द्वानी व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी* के पर्यवेक्षण तथा *श्री राजेश कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी* के नेतृत्व में *कोतवाली हल्द्वानी की चौकी टीपी नगर पुलिस टीम* द्वारा दिनांक 25.08.25 को  उत्तराखंड मुक्त विश्व विद्यालय के पास वाहन चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति *प्रकाश सिंह नैनवाल पुत्र महेंद्र सिंह नैनवाल निवासी धौलखेड़ा बरेली रोड हल्द्वानी उम्र 28 वर्ष* को *उसकी स्कूटी की डिग्गी से 497 ग्राम अवैध चरस बरामद कर गिरफ्तार* किया गया। आरोपी के विरुद्ध *कोतवाली हल्द्वानी में NDPS अधिनियम* के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तारी टीम
▪️उ.नि. मनोज कुमार प्रभारी चौकी टीपी नगर हल्द्वानी
▪️ हेड कांस्टेबल दिगम्बर सनवाल, चौकी टी पी नगर।
▪️ कांस्टेबल युगल मिश्रा चौकी टीपी नगर
▪️कांस्टेबल प्रदीप सिंह चौकी टी पी नगर।

यह भी पढ़ें 👉  मोटाहल्दू के जंगल से लाश बरामद होने से मचा हड़कंप......... पुलिस जांच में जुटी.......

मीडिया सैल
जनपद नैनीताल।

Ad Ad
To Top