उत्तराखण्ड

लालकुआं क्षेत्र में स्कूटी द्वारा घर-घर चरस पहुंचाने का कर रहा था अवैध धंधा……. पुलिस ने तलाशी ली तो………..

लालकुआं। कोतवाली लालकुआं पुलिस ने नशे की तस्करी कर रहे युवक को 257 ग्राम अवैध चरस के साथ मय स्कूटी के गिरफ्तार करते हुए उसका चालान कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं दिनेश सिंह फर्त्याल के निर्देश पर चौकी प्रभारी बिंदुखत्ता सोमेंद्र सिंह द्वारा अपनी टीम के साथ मिलकर नशे के विरूद्द प्रभावी कार्यवाही करते हुये सुरागरसी कर चैकिंग के दौरान शास्त्रीनगर बिंदुखत्ता स्थित कार्की फास्ट फूड के पास से अभियुक्त राजेंद्र सिंह बोरा उर्फ राजू बोरा के कब्जे से जिसने अपनी होंडा एक्टिवा स्कूटी की डिग्गी में कुल 257 ग्राम अवैध चरस बिक्री के लिए ले जाते हुए बरामद कर ली इस दौरान पुलिस ने आरोपी को माल व स्कूटी के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। बिंदु खट्टा पुलिस चौकी प्रभारी सोमेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस की धारा- 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। साथ ही उसे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त पूर्व में भी मादक पदार्थ की तस्करी में जेल जा चुका है तथा चार माह पूर्व ही जमानत पर रिहा हुआ हैं।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं स्टेशन तिराहे पर कार और ट्रक की हुई टक्कर….. मौके पर हुई भीड़ जमा…….

गिरफ्तारी-
1- राजेंद्र सिंह बोरा और राजू बोरा पुत्र धन सिंह बोरा निवासी गांधीनगर बिंदुखत्ता लालकुआं जनपद नैनीताल उम्र 42 वर्ष!

बरामदगी माल-
कुल 257 ग्राम अवैध चरस
1- अपराधी के इतिहास अभियुक्त
1-FIR No-71/11 U/S 60/72 Ex Act
2-Fir no-14/18 U/20 NDPS Act
3-Fir no-48/23 u/s- 8/20 NDPS Act

यह भी पढ़ें 👉  डीआरएम पहुंची लालकुआं:- विस्तारीकरण को लेकर की यह कार्रवाई...... चेयरमैन ने उठाया यह मामला....... देखें वीडियो.......

पुलिस टीम-

1- उ0नि0 सोमेंद्र सिंह चौकी प्रभारी बिंदुखत्ता
2- कांस्टेबल दिलीप कुमार
3-कांस्टेबल वीरेंद्र रौतेला
4-कांस्टेबल अशोक कंबोज
5- कांस्टेबल दयाल नाथ

To Top