लालकुआं। नगर के मुख्य बाजार में नवविवाहिता से छेड़छाड़ करने के तीनों आरोपियों को घटना में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो कार समेत पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं। उक्त टीम को एसएसपी नैनीताल द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
नगर निवासी पीड़िता द्वारा कोतवाली में दी गयी तहरीर में कहा कि रात्रि लगभग 11 बजे अपनी भांजी के साथ बाजार से घर लौटते समय मुख्य बाजार शिव मंदिर के पास किच्छा की ओर से आती यूके 06 एडी-0011 स्कॉर्पियो गाड़ी को रोककर वाहन में बैठे युवकों द्वारा उसके साथ छेड़छाड़ की गई।
वादिनी की तहरीर पर थाना लालकुआँ में धारा 75(ii)/76/78(i) बीएनएस के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा विवेचना महिला उपनिरीक्षक वंदना चौहान को सुपुर्द की गई।
उक्त जानकारी देते हुए एसपी सिटी हल्द्वानी मनोज कत्याल ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल डॉ0 मंजूनाथ टी.सी. द्वारा तत्काल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के आदेश दिए गए। आदेश के अनुपालन में लालकुआं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा के नेतृत्व में लालकुआं पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 2 घंटे में तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में चन्दन आर्या पुत्र सुरेश राम निवासी राजीवनगर प्रथम, बिन्दुखत्ता, उम्र 21 वर्ष, अनिल कुमार आर्या पुत्र मोहन राम निवासी राजीवनगर प्रथम, बिन्दुखत्ता, — उम्र 26 वर्ष और विनोद आर्या पुत्र चतुर राम निवासी काररोड, शिव मंदिर के पास, बिन्दुखत्ता — उम्र 30 वर्ष को गिरफ्तार करते हुए मौके से घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन भी बरामद कर लिया। गिरफ्तारी उपरांत अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक वंदना चौहान, हल्दूचौड़ पुलिस चौकी प्रभारी शंकर सिंह नयाल, कांस्टेबल गुरमेज सिंह, गणेश गिरी, प्रहलाद सिंह, खीम सिंह दानू शामिल थे एसएसपी नैनीताल ने
पुलिस टीम के उत्साह वर्धन हेतु 500 रुपये नगद ईनाम की घोषणा की है। इस अवसर पर एसपी सिटी हल्द्वानी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता हैं, महिलाओं के प्रति अपराध करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
फोटो परिचय- पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये छेड़छाड़ के तीनों आरोपी





