उत्तराखण्ड

सांसद अजय भट्ट को लालकुआं बाजार में दीपावली की खरीदारी करते देख सेल्फी लेने वालों की उमड़ी भीड़……. देखें वीडियो…….

लालकुआं। क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट ने दीपावली पर्व के मौके पर लालकुआं बाजार में खरीदारी करते हुए दिए मोमबत्ती व अन्य सामान खरीदने के दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों से स्थानीय लोगों द्वारा निर्मित उत्पादों को खरीदने की सलाह दी।
क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट छोटी दीपावली रविवार की शाम लगभग 7:45 बजे लालकुआं बाजार में पहुंचे, इस दौरान उन्होंने नगर में दीपावली के दौरान बिक्री होने वाले समान से संबंधित सामग्री जिसमें दिए, मोमबत्ती, धूप व अन्य काफी सामान स्थानीय ठेले वालों से खरीदा, क्षेत्रीय सांसद को लालकुआं बाजार में सामान खरीदते देख भाजपा कार्यकर्ता भी एकाएक वहां पहुंच गए, और अच्छी खासी भीड़ वहां एकत्र हो गई, इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए सांसद अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकल फॉर वोकल का जो नारा दिया है उसे अब अमलीजामा पहनाने की आवश्यकता है, क्योंकि स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं एवं कल कारखानों द्वारा निर्मित सामग्री की खरीदारी करने से जहां यहां के स्थानीय व्यवसाईयों को लाभ पहुंचेगा, वही यहां का पैसा यही लगेगा। इस अवसर पर हल्दूचौड़ के मंडल अध्यक्ष रोहित दुम्का, लालकुआं मंडल अध्यक्ष अरुण जोशी, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, दीपू नयाल, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह, महामंत्री राजकुमार सेतिया सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
फोटो परिचय- लालकुआं बाजार में दिये खरीदते सांसद अजय भट्ट

To Top